अगर आप वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। जी हां, यहां वैलेंटाइन डे मनाना कपल्स के लिए महंगा साबित हो सकता है। एक तरफ जहां कपल्स वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध कर रहे है। कुछ लोग छड़ी की पूजा कर चेतावनी दी है। वहीं वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। वैलेंटाइंस डे पर गुंडागर्दी करने वालों और क़ानून तोड़ने वालों पर क्या एक्शन होना चाहिए ?......
नई दिल्ली : अगर आप वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। जी हां, यहां वैलेंटाइन डे मनाना कपल्स के लिए महंगा साबित हो सकता है। एक तरफ जहां कपल्स वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध कर रहे है। कुछ लोग छड़ी की पूजा कर चेतावनी दी है। वहीं वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। सब सवाल यह है कुछ मौलाना वैलेंटाइन्स डे मनाने को इस्लाम में हराम करार दे रहे हैं .. क्या इसे धर्म से जोड़ा जाना सही है? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 ) हर साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर कई संगठन विरोध में उतर आते हैं .. आपकी राय ?
विरोध सही 42.00 %
विरोध ग़लत 55.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
2) वैलेंटाइंस डे के विरोध के नाम और प्रेमी जोड़ों को धमकाना और मारपीट करना सही है ?
हाँ 19.00 %
नहीं 80.00 %
कह नहीं सकते 01 .00 %
3 ) कुछ मौलाना वैलेंटाइन्स डे मनाने को इस्लाम में हराम करार दे रहे हैं .. क्या इसे धर्म से जोड़ा जाना सही है?
हाँ 25 .00 %
नहीं 70.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
4 ) वैलेंटाइंस डे पर गुंडागर्दी करने वालों और क़ानून तोड़ने वालों पर क्या एक्शन होना चाहिए ?
पुलिस बातचीत से समझाये 41.00 %
केस दर्ज हो 18.00 %
गिरफ़्तारी हो 34.00 %
कह नहीं सकते 07.00 %
यह भी पढ़ें :-
भारतीय रेलवे ने ग्रुप D के 32000 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई