नए संसद भवन का कई विपक्षी पार्टी कर रहे हैं बहिष्कार, शिरोमणि अकाली दल होगा शामिल

नई दिल्ली. नए संसद भवन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कई विपक्षी दलों ने भाग लेने से मना कर दिया है. कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है. अब एक बड़ी खबर सामने […]

Advertisement
नए संसद भवन का कई विपक्षी पार्टी कर रहे हैं बहिष्कार, शिरोमणि अकाली दल होगा शामिल

SAURABH CHATURVEDI

  • May 24, 2023 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. नए संसद भवन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कई विपक्षी दलों ने भाग लेने से मना कर दिया है. कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है. अब एक बड़ी खबर सामने आई है, शिरोमणि अकाली दल इस उद्घाटन समारोह में शामिल होगी.

एसएडी नेता ने ये कहा

एसएडी नेता ने बताया है कि, ‘ देश मे नए संसद भवन का उद्घाटन होना बहुत गर्व की बात है. इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शिरोमणि अकाल दल शामिल होगा. ‘

राष्ट्रपति करें उद्घाटन- INC

नए संसद भवन को लेकर बवाल जारी है जहां विपक्ष लगातार भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना करवाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित ना किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करने जैसा है.

राहुल गांधी ने ये कहा

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले में ट्वीट किया है और कहा है, ‘लोकतंत्र’ की शहनाई संसद में बजनी चाहिए लेकिन जब से स्वघोषित विश्वगुरु पधारे हैं तबसे संसद में ‘एकतंत्र’ की तोप चलाई जा रही है। उन्होंने आगे इमारत नहीं, नीयत बदलो! का नारा भी दिया.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement