पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी, शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 119वीं जयंती है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने किया याद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व […]

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी, शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Vaibhav Mishra

  • October 2, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 119वीं जयंती है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण. उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें.’

अमित शाह ने ये कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक्स पर लिखा है, पूर्व प्रधानमंत्री व देश के लोकप्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन. सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए शास्त्री जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि उन्होंने अपनी एक आवाज से पूरे राष्ट्र को विषम परिस्तिथियों में एक कर दिया और भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक बने. गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ नेतृत्व से देश के जवानों व किसानों में अद्वितीय ऊर्जा का संचार किया और 1965 की लड़ाई जीतकर भारत की ताकत का एहसास कराया. उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है.

रक्षा मंत्री ने ये लिखा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है, लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण. उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें.

Advertisement