जंतर-मंतर पहुंचीं हरियाणा और पश्चिमी UP की कई खाप पंचायतें, पहलवानों को देंगी समर्थन

नई दिल्ली: इस समय भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस धरने प्रदर्शन का लगातार पांचवा दिन है. इसी कड़ी में अब हरियाणा और पश्चिमी UP की कई खाप पंचायतें पहलवानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंच गई हैं. पंचायतों ने पहलवानों का पक्ष लेते हुए बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज़ कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है.

रेसलर कर रहे अनुशासनहीनता

महान भारतीय धावक और इंडिया ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये बयान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के ऊपर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के बराबर है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों द्वारा विरोध करना भारतीय खेल के लिए अच्छा नहीं है।

हमारा किसी पार्टी से संबंध नहीं

बता दें कि इससे पहले सोमवार को बजरंग पूनिया ने कहा था कि इस बार हमारे विरोध-प्रदर्शन में सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल हो सकते हैं। फिर चाहे वो बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या किसी अन्य दल के हो। इसके साथ ही ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान ने कहा कि हमारा किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ न्याय मांगने के लिए धरना दे रहे हैं। पूनिया के इसी बयान के बाद विपक्षी दलों के कई नेता धरना स्थल पर पहुंचे थे।

जनवरी माह में भी दिया था धरना

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था।

कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप

Tags

delhiDelhi NewsDelhi Policedelhi Wrestlers protestHaryana and West UP Khaap Panchayat support Wrestlers ProtestHaryana and West UP Khaap Panchayatsjantar mantarSupreme CourtTrending StoryWrestler ProtestWrestlers Protest Latest News in Hindiजंतर मंतरजंतर-मंतर पहुंचीं हरियाणा और पश्चिमी UP की कई खाप पंचायतेंट्रेंडिंग स्टोरीदिल्ली पहलवानों का विरोधदिल्ली पुलिसद‍िल्‍ली समाचारपहलवानों का विरोधपहलवानों का विरोध नवीनतम समाचार हिंदीपहलवानों को देंगी समर्थनसुप्रीम कोर्टहरियाणा और पश्चिम यूपी खाप पंचायत का समर्थन पहलवानों का विरोध
विज्ञापन