Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sulochana Latkar के निधन पर पीएम मोदी, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख

Sulochana Latkar के निधन पर पीएम मोदी, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख

मुंबई: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण कल रविवार (4 जून) को शाम साढ़े 6 बजे निधन हो गया था. अभिनेत्री को सांस की परेशानी थी. शनिवार (3 जून) को उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार […]

Advertisement
Sulochana Latkar Death
  • June 5, 2023 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण कल रविवार (4 जून) को शाम साढ़े 6 बजे निधन हो गया था. अभिनेत्री को सांस की परेशानी थी. शनिवार (3 जून) को उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया और रविवार शाम को उन्होंने आखरी सांस ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी हद तक ‘मां के किरदार’ निभाने के लिए मशहूर सुलोचना ने मराठी सिनेमा में भी करीब 250 फिल्में की थी.

वहीं सुलोचना लाटकर के निधन की खबर से बॉलीवुड में है तरफ शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सेलेब्स और फैंस ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जाहिर किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि सुलोचना लाटकर जी का निधन भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है. साथ ही पीएम ने लिखा कि उनके अविस्मरणीय परफॉर्मेंस ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और इतना ही नहीं उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बनाया है. उनकी सिनेमाई विरासत अपने कामों के जरिए जीवित रहेगी. उनके परिवार के लिए संवेदना. ओम शांति.

माधुरी दीक्षित ने भी निधन पर जताया शोक

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक जाहिर किया. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि सुलोचना ताई सिनेमा की सबसे पसंदीदा और ग्रेसफुल अभिनेत्रियों में से एक थीं. मेरी मनपसंद फिल्म संगत आइका हमेशा रहेगी. हर फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहद यादगार रही. मैं हमारी बातचीत को काफी मिस करूंगी, भगवान आपको शांति दे. हिंदी सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा.

रितेश देशमुख ने मराठी में ट्वीट कर लिखी ये बात

सुलोचना लटकर के निधन की खबर से बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी काफी दुखी हुए और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए सुलोचना दीदी के निधन की खबर बेहद दुखद है. एक्टर ने आगे लिखा कि मराठी और हिंदी सिनेमा में लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस महान एक्ट्रेस को भावभीनी श्रद्धांजली.

बालासोर हादसे पर आया रेलवे बोर्ड का बयान, जानिए क्या कहा

Advertisement