खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं।
नई दिल्लीः भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भारी बवाल के बाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं।
22 साल की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनीं थी। टोक्यो ओलंपिक में हॉकी कप्तान हमरनप्रीत ने भारतीय हॉकी टीम को लगातार दूसरा ब्रॉन्ज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं, 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने और पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जिताने में अहम रोल अदा किया। चौथे खेल रत्न अवॉर्ड विजेता पैरा हाई-जंपर प्रवीण हैं, जिन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता।
दिग्गज एथलीट सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर का नाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। सभी एथलीट 17 जनवरी के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यान खेल रत्न अवॉर्ड ग्रहण करेंगे। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। वहीं, पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया जाता है।
बता दें कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च खेल सम्मान है। इस सम्मान के साथ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी या एथलीट को 25 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसके साथ-साथ एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है। बता दें कि पहले खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ 7.5 लाख रुपए ही मिलते थे, लेकिन साल 2020 में इसे बढ़ाकर 25 लाख किया गया।
ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में तीसरा बड़ा हमला, अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग घायल, ट्रंप की हालत टाइट