Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मानसून: दिल्ली में इस दिन गरजेंगे बादल, जानिए हफ्ते भर का मौसम

मानसून: दिल्ली में इस दिन गरजेंगे बादल, जानिए हफ्ते भर का मौसम

नई दिल्ली, दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. पिछले कुछ दिनों से हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग की माने तो 26 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. बारिश से बदला दिल्ली का मिजाज देश के […]

Advertisement
  • June 21, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. पिछले कुछ दिनों से हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग की माने तो 26 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.

बारिश से बदला दिल्ली का मिजाज

देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जहां कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं हल्की बूंदे गर्मी से राहत दे रही हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो प्री मॉनसून बारिश और हल्की बूंदाबादी ने मौसम का मिजाज खुश कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 27 जून के आस-पास तक दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंच सकता है. यानी जल्द ही दिल्ली में भी झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. इस समय दिल्ली में बारिश से तापमान कम होकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जहां बीते दिनों गर्मी के कहर से तापमान अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस तक भी दर्ज़ किया गया था.

 

ऐसा रहेगा हफ्ते भर मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 21 जून को भी बारिश के बीच न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, दिन भर बादल छाए रहेंगे. इस बीच अगले दिन यानी 22 जून को तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखि जा सकती है. इस हफ्ते दिल्ली में तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र में पहुंचा मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य आगमन की तारीख से दो दिन देरी से महाराष्ट्र पहुंचा. मानसून आमतौर पर 9 जून तक कोंकण क्षेत्र में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आ गया है. इससे राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी. भारी बारिश की संभावना वाले इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में मॉनसून के महाराष्ट्र में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. हालात ठीक रहे तो मानसून सिस्टम और आगे बढ़ेगा.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement