Mansoon Session:संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। पहला हफ्ता जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों के चलते हंगामे भरा रहा और सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित होती रही।
नई दिल्ली. संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। पहला हफ्ता जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों के चलते हंगामे भरा रहा और सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित होती रही।
वहीं सोमवार को भी हंगामे की वजह से राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया। बैठक शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू शून्यकाल के तहत बीजेपी सदस्य सुशील कुमार मोदी का नाम पुकारा और उनसे उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा। लेकिन इसी बीच कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर दिए गए अपने नोटिसों का जिक्र किया।
नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उधर पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देने को कहा।