मानसा: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पर हुआ अंतिम अरदास का आयोजन

मानसा। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की आज मानसा की स्थित घर पर अंतिम अरदास का हुआ आयोजन. जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, अंतिम श्रद्धांजलि के मौके पर पचास हजार लोग शामिल हुए है. सिद्धू मूसेवाला के किसी परिवार के एक करीबी ने आज सभी युवाओं से पगड़ी पहनने का […]

Advertisement
मानसा: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पर हुआ अंतिम अरदास का आयोजन

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 8, 2022 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मानसा। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की आज मानसा की स्थित घर पर अंतिम अरदास का हुआ आयोजन. जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, अंतिम श्रद्धांजलि के मौके पर पचास हजार लोग शामिल हुए है. सिद्धू मूसेवाला के किसी परिवार के एक करीबी ने आज सभी युवाओं से पगड़ी पहनने का अनुरोध किया था. बता दें कि मूसेवाला के अतिंम आरदास में भावुक होते दिखे लोग. इस आयोजन को एक वीडियो के जरिए देखा गया है.

पगड़ी पहनकर आए युवा

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में लोग और उनकें चाहने वाले सर पर पगड़ी पहने हुए दिखें. सभी ने अपने हाथों में मूसेवाला की फोटो के साथ में झंड़े लेकर साथ में आए. उनके फैंस मायूस और गमहीन भी दिखे. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के किसी परिवार के एक करीबी ने आज सभी युवाओं से पगड़ी पहनने का अनुरोध किया था.

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें, कि पंजाब पुलिस ने 28 मई को  सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटा दी थी, उसी के अगले दिन 29 मई को  बदमाशों ने  ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सिद्धू की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में 8 फरार शूटर्स की पहचान हो चुकी है, जिनको पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

सिद्धू मूसेवाला एक गायक होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के टिकट पर इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी.

मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जिस दुख से गुज़र रहे हैं उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम इंसाफ दिला कर रहेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो गई है.

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement