Naseeruddin Shah के बयान पर भड़के Manoj Tiwari, कहा- उनकी नीयत अच्छी नहीं

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने ताजा बयान के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी पर उन्होंने अपने विचार रखे थे, जिसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू […]

Advertisement
Naseeruddin Shah के बयान पर भड़के Manoj Tiwari, कहा- उनकी नीयत अच्छी नहीं

Noreen Ahmed

  • June 2, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने ताजा बयान के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी पर उन्होंने अपने विचार रखे थे, जिसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि फिल्म द केरल स्टोरी की सफलता एक खतरनाक ट्रेंड है। इतना ही नहीं नसीरुद्दीन शाह ने इसकी तुलना नाजी जर्मनी से भी की थी।

मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह पर साधा निशाना

वहीं अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर बीजेपी नेता, भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने निशाना साधा है। दरअसल मनोज तिवारी से फिल्म द केरल स्टोरी पर नसीरुद्दीन की टिप्पणियों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि नसीरुद्दीन शाह एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उनकी नीयत सही नहीं है।

इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने सवाल किया कि नसीरुद्दीन शाह ने अपनी तब आवाज क्यों नहीं उठाई जब पहले की फिल्मों में आवारा आदमी महिलाओं को परेशान करता था और उनके बारे में अनुचित टिप्पणी भी करता था। लेकिन मनोज ने तर्क दिया कि पहले की फिल्में काल्पनिक थीं। उनका कहना है कि द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स दोनों ही फिल्में तथ्यों पर आधारित हैं।

एक इंसान के रूप में अपनी अच्छी पहचान नहीं बनाई: मनोज

इस दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आगे कहा कि तब नसीरुद्दीन के पास कहने के लिए कुछ नहीं था। अगर उनको फिल्म से परेशानी है तो वह अदालत जा सकते हैं। नेता का कहना है कि बात करना बेहद आसान है। नसीरुद्दीन शाह ने एक भारतीय नागरिक और एक इंसान के रूप में अपनी अच्छी पहचान नहीं बनाई है।

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement