नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के ट्विट का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया था। जिसके चलते भाजपा नेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों का खंडन करते हुए आम आदमी पार्टी एवं मनीष सिसोदिया को करारा जवाब दिया है। […]
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के ट्विट का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया था। जिसके चलते भाजपा नेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों का खंडन करते हुए आम आदमी पार्टी एवं मनीष सिसोदिया को करारा जवाब दिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या का मंसूबा भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा बनाया जा रहा है। हम आपको बता दें कि, मनोज तिवारी ने एक ट्विट के माध्यम से केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि, केजरीवाल अपनी सुरक्षा बढ़ा दें कहीं उनके विधायकों की तरह उनकी पिटाई भी जनता न कर दें।
इस ट्विट के चलते मनीष सिसोदिया ने जांच की बात कहीं और कहा कि मनोज तिवारी को पहले से कैसे पता कि कुछ अप्रिय घटना घट सकती है।
मनोज तिवारी ने सिसोदिया के इस आरोप के बाद कहा कि, आम आदमी पार्टी की यह स्क्रिप्ट बहुत पुरानी है, उन्होने कहा कि आम आदमी पाटी ने केजरीवाल की हत्या को लेकर पहले भी ट्विट किए हैं उन्होने वर्ष 2019 का मनीष सिसोदिया का ट्विट दिखाया। साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि, साल बदलते हैं लेकिन इनके आरोप यही रहते हैं।
हम आपको बता दें कि दिल्ली में चार दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं, जिसके चलते दोनों ही दलों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। इन चुनावों के परिणाम सात दिसंबर को जनता के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगा।