पटना: प्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी शनिवार रात पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पटना पहुंचे थे। इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे। लालू यादव और मनोज वाजपेयी के बीच काफी देर तक मुलाकात चली। इसी दौरान मनोज वाजपेयी ने लालू यादव से गौशाला दिखाने को बताया, जिसके बाद लालू यादव ने खुद उन्हें अपने गौशाले का परिक्रमा करवाया।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए अभिनेता मनोज वाजपेयी और लालू यादव के बीच हुई मुलाकात की जानकारी दी। उसके बाद लालू यादव ने भी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी सूचना दी। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर खुब चर्चा हुई। तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि बिहार की माटी के लाल, हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता पद्मश्री मनोज वाजपेयी जी आवास पर मिलने पहुँचे। पिता लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। इन्होंने मेहनत और काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है।
इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। मनोज वाजपेयी के आरजेडी में शामिल होने की भी संभावना लग रही हैं। धामू यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि तेजस्वी भईया बिहार के सबसे बड़े और सबके चहेते कलाकार को बिहार के राजनैतिक में जगह दीजिए।वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट पर तो ये अभिनेता गर्दा उड़ा देंगे।
रोशन मोहम्मद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि भैया जी आप से निवेदन है कि अभिनेता मनोज बाजपेई जी और खेसारी लाल यादव को एमएलसी बनाए।वहीं लक्ष्मण यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक दिन ऐसा समय आने वाला है भईया जी, दुनिया के हर अभिनेता को मिलने के लिए इंतजार करना होगा।
बता देें कि रांची की एक सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट वापस करने की अनुमति दे दी है। अगले हफ्ते लालू यादव अपने इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं। लालू प्रसाद यादव के वकील ने कहा था कि अदालत ने हमें इस बात का शपथपत्र देने को कहा है कि इलाज कराकर वापस लौटने के बाद अपना पासपोर्ट वापस जमा करा देंगे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…