Manohar Parrikar Death: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर, सुबह 11 बजे शोकसभा

Manohar Parrikar Death Live Updates, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत बेहद खराब है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह ट्वीट गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया है. उनके घर के बाहर भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और नेताओं ने उनके घर पर जुटना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Manohar Parrikar Death: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर, सुबह 11 बजे शोकसभा

Aanchal Pandey

  • March 17, 2019 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. वह 63 साल के थे. लंबे समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर ने रविवार को अंतिम सांस ली. इसके बाद सियासी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके गोवा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घर पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया था.पर्रिकर के लिए सोमवार सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शोक सभा आयोजित की जाएगी. शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर काफी गिर गया था. पिछले 48 घंटे में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी.

इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा था कि मनोहर पर्रिकर बेहद बीमार हैं और उनके ठीक होने की संभावना बहुत कम है. बीजेपी विधायक ने कहा था कि सीएम की शनिवार रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद आपात बैठक बुलाई गई. पर्रिकर के निधन से राज्य में बीजेपी के लिए सियासी संकट खड़ा हो गया है. बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें विकल्पों पर चर्चा की गई. अटकलें यह भी हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत भाजपा में शामिल हो सकते हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

माइकल लोबो ने यह भी कहा था कि कामत भाजपा में शामिल होने दिल्ली गए हैं. उनका इसके अलावा वहां कोई काम नहीं है. कामत का नाम इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह दिल्ली निजी कारणों से जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की ओर से आए एक बयान में कामत के बीजेपी में जाने की खबरों के अफवाह बताया गया. कामत साल 2000 में मनोहर पर्रिकर की अगुआई वाली भाजपा सरकार में बतौर मंत्री काम कर चुके हैं. बाद में वह इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले गए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे.

फरवरी में भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद कांग्रेस ने शनिवार को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल मृदुला सिन्हा को खत लिखकर कांग्रेस ने कहा कि पर्रिकर की अगुआई वाली गठबंधन सरकार अल्पमत में है और विधायकों की तादाद अभी और घट सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लिहाजा उसे सरकार बनाने का मौका दिया जाए. गोवा की 40 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 37 सदस्य हैं. फ्रांसिस डिसूजा के निधन और दो विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या गिर गई है.

Tags

Advertisement