‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर, 2019 में लागू करना संभव नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रक्रिया को 2024 में क्रियान्वित जा सकता है न कि 2019 में. हरियाणा में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव होना है जबकि लोकसभा चुनाव इससे 6 महीने पहले होने वाला है.

Advertisement
‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर, 2019 में लागू करना संभव नहीं

Aanchal Pandey

  • March 5, 2018 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा है कि विधानसभा के आगामी चुनाव लोकसभा के साथ नहीं बल्कि अपने समय पर ही होंगे. खट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले एक सर्वदलीय बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव रखा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराए जाने के लिए संवैधानिक संशोधनों की आवश्यकता होगी. खट्टर ने कहा कि वे पीएम के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं लेकिन जब तक सभी दल इस मुद्दे पर एकमत नहीं हो जाते तब तक यह अवधारणा लागू नहीं की जा सकती है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस प्रक्रिया को 2024 में क्रियान्वित जा सकता है न कि 2019 में. बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव होना है जबकि लोकसभा चुनाव इससे छह महीने पहले होने वाला है.

इस दौरान खट्टर ने बताया कि हरियाणा में 2 लाख 3 हजार लोगों को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिया गया है. ये रोजगार लोगों को हैपनिंग हरियाणा, एमएसएमई के साथ कई क्षेत्रों में मिले हैं. सीएम ने बताया कि राज्य में लगभग 2 लाख 54 हजार 6 सौ युवाओं ने स्किल के लिए पंजीकरण करवाया है जिनमें से 1 लाख 17 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी गई और अब तक 37 युवाओं को रोजगार मिल चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मचारी चयन आयोग ने 55 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. वहीं 17300 लोगों को मौजूदा सरकार ने सरकारी नौकरियों में चयन कर दिया है. वहीं, 13000 टीचर्स समेत अन्य पदों की भर्ती जो पूर्व सरकार की थी उन्हें वर्तमान सरकार ने नियुक्तियां दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेंटर के नाम पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

जाह्नवी कपूर तक इस शख्स ने पहुंचाई थी उनकी मां श्रीदेवी की मौत की खबर, ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम

जींदः बाइक से रैली में पहुंचे अमित शाह, मिशन 2019 का आगाज करते हुए कहा- कांग्रेस को नहीं जनता को हिसाब देंगे

Tags

Advertisement