नई दिल्ली. हरियाणा में बीजेपी ने 90 में से 40 सीट जीती हैं. इसी के साथ हरियाणा में त्रिशंकु सरकार रही. खबरें हैं कि 5 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन बीजेपी को देने का फैसला किया है. इसी पर चर्चा करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. बता दें कि सूत्रों का दावा है कि कल खट्टर सरकार का शपथग्रहण हो सकता है. आज सुबह जेपी नड्डा के घर बैठक हुई. इस बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम जल्द सरकार बनाएंगे.
दरअसल आज सुबह 5 विधायकों के खुलेआम बीजेपी को समर्थन देने के बाद 3 और निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने की खबरें हैं. अब इसके अनुसार हरियाणा में बीजेपी को कुल 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में बीजेपी का आंकडा 48 हो जाता है और 90 सीट में से बीजेपी और समर्थन के पास कुल 48 होने से आसानी से खट्टर की सरकार बन जाएगी. बीजेपी के इस खेल से कांग्रेस और जेजेपी हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई. हालांकि, खट्टर उन सटीक संख्याओं पर चुप रहे, जिन्हें वह इकट्ठा करने में कामयाब रहे, न ही उन्होंने उन रिपोर्टों पर टिप्पणी की जिनके मुताबिक दागी विधायक गोपाल कांडा को खट्टर सरकार के समर्थन के बदले में कैबिनेट की पेशकश की बात कही जा रही है.
हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और पूर्व बिजली दलाल गोपाल कांडा सिरसा से जीते. गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने के बाद कहा कि मैं आरएसएस फैमिली से ही हूं. उन्होंने कहा, मेरा परिवार शुरू से ही आरएसएस से जुड़ा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा है कि सभी स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है. हरियाणा के पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन देता हूं. मैं जेपी नड्डा जी से मिला हूं.
Also read, ये भी पढ़ें: BJP Gets Haryana 5 Independent Candidate Support: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार, 5 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद अब बहुमत के लिए बस एक एमएलए की जरूरत, कांग्रेस-जेजेपी को झटका
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…