देश-प्रदेश

Mannat: ढोल-नगाड़े के साथ ‘मन्नत’ के बाहर पहुंची पुलिस, बंगला किया सील

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। यही नहीं शाहरुख का बंगला ‘मन्नत’ भी उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। आज भी SRK के फैंस मुंबई आने पर एक बार ‘मन्नत’ का दीदार जरूर करते हैं। यही नहीं कई शाहरुख के कई फैंस तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने घर का नाम भी ‘मन्नत’ (Mannat) रखा है। शाहरुख के इन्हीं फैंस की लिस्ट में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का नाम भी शामिल है। जिसने अपनी कोठी का नाम भी, शाहरुख के बंगले के नाम पर ‘मन्नत’ रखा था।

ढोल नगाड़े के साथ की गई कुर्की

दरअसल, उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmad Kothi) की अवैध संपत्तियों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब इसी क्रम में यूपी पुलिस (UP Police) के आदेश पर अतीक अहमद की आलीशान कोठी ‘मन्नत’ (Mannat) को सील कर दिया गया है। इस पूरे वाकये के दौरान, ढोल नगाड़े के साथ कुर्की की गई। जहां पुलिस ने लाउडस्पीकर पर मुनादी करते हुए अतीक की कोठी को सील किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। अतीक की ये कोठी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित है। कोठी का नंबर A-107 है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यहां अतीक की करोड़ो की संपत्ति को सील किया है।

खाली कराई जाएगी कोठी

वहीं अतीक अहमद की कोठी ‘मन्नत’ के केयर टेकर पवन ने बताया कि वो यहां 11 – 12 सालों से रह रहे हैं। कभी-कभी अतीक का बेटा उमर अहमद वहां आता था। पवन ने बताया कि उसे इस बात कि जानकारी थी कि ये कोठी माफिया अतीक अहमद की है। वहां पहले भी पुलिस आ चुकी है, मगर उस वक्त कोठी को खाली करने के लिए नहीं कहा गया था। लेकिन इस बार कोठी को सील करने के बाद, उसे पूरी तरह से खाली करने के लिए कहा गया है।

शाहरुख खान का फैन था अतीक

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन था। शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है, इसी वजह से अतीक ने भी अपनी कोठी का नाम ‘मन्नत’ रखा था। बताया जाता है कि अतीक के लिए ये कोठी बेहद खास थी। उसने साल 1994 में अपने बेटों की पढ़ाई के लिए इसे खरीदा था। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो, बाद में इसका इस्तेमाल पढ़ाई के बदले गैर कानूनी और आपराधिक कामों के लिए हुआ। जानकारी के अनुसार, अतीक जब भी दिल्ली आता था तो इसी कोठी पर मीटिंग करता था।

वहीं पिछले साल भी माफिया अतीक की संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिसमें प्रयागराज में उसके कब्जे की 16 अवैध संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए थी।

बता दें कि साल 2023 में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे, जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान, अतीक और अशरफ पर हमला हुआ

ये भी पढ़ें- पल भर में ढह गई 700 साल पुरानी मस्जिद, मलबे का भी नहीं मिला नामोनिशान

Nidhi Kushwaha

Recent Posts

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जसप्रीत ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे

पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच…

7 minutes ago

लोगों पर गिरकर ढहने लगीं इमारतें, 7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, Video देखकर दहल जाएगा दिल

दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं. जमीन और दीवारों में दरारें पड़ने लगीं. इमारतें ढह गईं…

27 minutes ago

जयपुर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें क्या है मामला

जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मंत्री…

30 minutes ago

मोदी-योगी के इस नौकरशाह मंत्री ने सपा का नशा उतार दिया, बोले मंथरा मत बनिए, सीएम मुस्कराते रह गये

पीएम मोदी के खास माने जाने वाले यूपी के मंत्री ए के शर्मा ने यूपी…

37 minutes ago

सावधान! कड़ाके की ठंड-बारिश, माइनस तापमान, 17 राज्यों में तबाही, जानें IMD का ताजा अपडेट

राजस्थान के करौली में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब के फरीदकोट…

46 minutes ago