नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। यही नहीं शाहरुख का बंगला ‘मन्नत’ भी उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। आज भी SRK के फैंस मुंबई आने पर एक बार ‘मन्नत’ का दीदार जरूर करते हैं। यही नहीं कई शाहरुख के कई फैंस तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने घर का नाम भी ‘मन्नत’ (Mannat) रखा है। शाहरुख के इन्हीं फैंस की लिस्ट में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का नाम भी शामिल है। जिसने अपनी कोठी का नाम भी, शाहरुख के बंगले के नाम पर ‘मन्नत’ रखा था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmad Kothi) की अवैध संपत्तियों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब इसी क्रम में यूपी पुलिस (UP Police) के आदेश पर अतीक अहमद की आलीशान कोठी ‘मन्नत’ (Mannat) को सील कर दिया गया है। इस पूरे वाकये के दौरान, ढोल नगाड़े के साथ कुर्की की गई। जहां पुलिस ने लाउडस्पीकर पर मुनादी करते हुए अतीक की कोठी को सील किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। अतीक की ये कोठी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित है। कोठी का नंबर A-107 है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यहां अतीक की करोड़ो की संपत्ति को सील किया है।
वहीं अतीक अहमद की कोठी ‘मन्नत’ के केयर टेकर पवन ने बताया कि वो यहां 11 – 12 सालों से रह रहे हैं। कभी-कभी अतीक का बेटा उमर अहमद वहां आता था। पवन ने बताया कि उसे इस बात कि जानकारी थी कि ये कोठी माफिया अतीक अहमद की है। वहां पहले भी पुलिस आ चुकी है, मगर उस वक्त कोठी को खाली करने के लिए नहीं कहा गया था। लेकिन इस बार कोठी को सील करने के बाद, उसे पूरी तरह से खाली करने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन था। शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है, इसी वजह से अतीक ने भी अपनी कोठी का नाम ‘मन्नत’ रखा था। बताया जाता है कि अतीक के लिए ये कोठी बेहद खास थी। उसने साल 1994 में अपने बेटों की पढ़ाई के लिए इसे खरीदा था। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो, बाद में इसका इस्तेमाल पढ़ाई के बदले गैर कानूनी और आपराधिक कामों के लिए हुआ। जानकारी के अनुसार, अतीक जब भी दिल्ली आता था तो इसी कोठी पर मीटिंग करता था।
वहीं पिछले साल भी माफिया अतीक की संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिसमें प्रयागराज में उसके कब्जे की 16 अवैध संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए थी।
बता दें कि साल 2023 में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे, जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान, अतीक और अशरफ पर हमला हुआ
ये भी पढ़ें- पल भर में ढह गई 700 साल पुरानी मस्जिद, मलबे का भी नहीं मिला नामोनिशान
पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच…
व्हिप जारी होने के बाद भी मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन पर वोटिंग के…
दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं. जमीन और दीवारों में दरारें पड़ने लगीं. इमारतें ढह गईं…
जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मंत्री…
पीएम मोदी के खास माने जाने वाले यूपी के मंत्री ए के शर्मा ने यूपी…
राजस्थान के करौली में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब के फरीदकोट…