Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मन की बात: युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी की अपील- छुट्टियों में प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं

मन की बात: युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी की अपील- छुट्टियों में प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं

मन की बात: नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार यानि आज अपने मासिक आने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. ये प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का 88वां एपिसोड था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर अपनी बात देशवासियों के सामने रखी। युवा प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं प्रधानमंत्री मोदी ने इस […]

Advertisement
मन की बात: युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी की अपील- छुट्टियों में प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं
  • April 24, 2022 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मन की बात:

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार यानि आज अपने मासिक आने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. ये प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का 88वां एपिसोड था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर अपनी बात देशवासियों के सामने रखी।

युवा प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर जाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबोधन में देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश को एक ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ मिला है.आने वाली छुट्टियों में युवा अपने दोस्तों के साथ संग्रहालय जरूर जाएं।

हम प्रधानमंत्री के योगदान को याद कर रहे हैं

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय को देश की जनता के लिए खोल दिया गया है. यह गर्व की बात है कि हम प्रधानमंत्री के योगदान को याद कर रहे हैं, देश के युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं।

छोटे गांवों-कस्बों में लोग कर रहे UPI का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में छोटे गांवों और कस्बों में भी लोग UPI का उपयोग कर रहे हैं। इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को फायदा हो रहा है। ऑनलाइन भुगतान एक डिजिटल अर्थव्यवस्था विकसित कर रहा है, रोज़ाना 20,000 करोड़ रुपए का ऑनलाइन लेनदेन किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement