नई दिल्ली: पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का 109वां एपिसोड का आज प्रसारण किया गया. मन की बात में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड तो कमाल की थी ही लेकिन सबसे अधिक चर्चा परेड में नारी शक्ति […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का 109वां एपिसोड का आज प्रसारण किया गया. मन की बात में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड तो कमाल की थी ही लेकिन सबसे अधिक चर्चा परेड में नारी शक्ति रही, जब दिल्ली पुलिस की महिला और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कर्तव्य पथ पर मार्च करना शुरू किया तो हर कोई गर्व से भर गया।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया. सबकी भावना एक, सबकी भावना एक, सबकी बातों में राम, इस दौरान देश के अनेक लोगों ने राम भजन गाकर श्रीराम के चरणों में समर्पित किया. 22 जनवरी की शाम को देशभर में राम ज्योति जलाई और दिवाली मनाई।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमारे बीच ही ऐसे भी होते हैं जो जीवन के अंत के बाद भी समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हैं. इसके लिए उनका माध्यम अंगदान होता है. देश के 1 हजार से ज्यादा लोग ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान कर दिया।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन