नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों से रूबरू हुए. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कुछ नई और रोचक बातें भी साझा की।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का कोना-कोना आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है. लोकल फॉर वोकल को हर भारतीय महत्व दे रहा है. पीएम ने कहा कि दुनियाभर में भारत को लेकर आशा और उत्साह का माहौल है. देश आज आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि के लेकर नाटु-नाटु गीत को मिली अपार सफलता का भी उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में डायरा की परंपरा है. रात भर हजारों लोग डायरा में शामिल होकर मनोरंजन के साथ ज्ञान को अर्जित करते हैं. इस डायरा में लोक साहित्य, लोक संगीत और हास्य की त्रिवेणी जो हर किसी के मन को आनंद से भर देती है. इस डायरा के प्रसिद्ध कलाकार भाई जगदीश त्रिवेदी जी हैं. भाई जगदीश त्रिवेदी जी ने हास्य कलाकार के रूप में 30 साल से भी अधिक समय से अपना प्रभाव जमा रखा है. भाई जगदीश त्रिवेदी साल 2017 से करीब पौने नौ करोड़ रुपये अलग-अलग सामाजिक कार्यों पर खर्च कर चुके हैं. एक हास्य कलाकार अपनी बातों से हंसने पर मजबूर कर देता है, लेकिन वो भीतर से कितना संवेदनशील होता है, यह जदगीश त्रिवेदी के जीवन से पता चलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ती रुचि के कारण इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है. जोगो टेक्नोलॉजीज जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में सहायता कर रहे हैं. मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप मुझे इनोवेटिव हेल्थकेयर स्टार्टअप के बारे में लिखना जारी रखें जो फिट इंडिया के सपने को साकार बनाने में सहायता कर रहे हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…