नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को डीडी चैनलों और आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का ये 91वां एपिसोड है। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार का स्वतंत्रता दिवस पर भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के वीर सेनानी हम सबको बड़ी जिम्मेदारी देकर गए है।
बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सभी आयोजनों का हम सभी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पाऐंगे। हम सब मिलकर उनके सपनों का भारत बना पाएंगे. इसीलिए हमारे अगले 25 साल का ये अमृतकाल हर देशवासी के लिए कर्तव्यकाल की तरह रहेगा। हमारे वीर सेनानी हमें सभी को ये जिम्मेदारी सौंपकर गए हैं और हमें इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाना है |
वहीं, पीएम मोदी ने शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, आज के ही दिन हम सभी देशवासी, शहीद उद्यम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को मध्यनजर रखते हुए कहा कि, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी देश वासियो से आग्रह करता हूं कि इस अभियान का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं।
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…