Manmohan Singh on The Accidental Prime Minister: गुरुवार (27 दिसंबर) को अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है.
नई दिल्ली. कांग्रेस शुक्रवार को अपना 134वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है. इस मौके पर पार्टी हेडक्वॉटर्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झंडा फहराया. स्थापना दिवस के मौके पर कई पार्टी नेता और सांसद मौजूद थे. इस समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन से जब अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बारे में सवाल पूछा गया तो वह बिना कोई जवाब दिए चले गए. दरअसल मनमोहन सिंह से पूछा गया था कि उनके ऊपर जो फिल्म बनी है, उस पर उनका क्या कहना है. लेकिन मनमोहन सिंह ‘मौन’ होकर दूसरी ओर चले गए.
यह फिल्म पूर्व पीएम के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है. कांग्रेस ने धमकी दी है कि अगर पार्टी आलाकमान को दिखाए बिना फिल्म रिलीज करने की कोशिश की गई तो वह ऐसा होने नहीं देंगे. फिल्म का ट्रेलर देखकर कई जगह ऐसे संकेत मिलते हैं कि मनमोहन सिंह को फैसले लेने से रोका गया और वह इस्तीफा तक देने को तैयार थे. वह कश्मीर समस्या का हल भी निकालना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया गया.
देखें वीडियो:
#WATCH Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh evades question on the film #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/IkYeNibGSj
— ANI (@ANI) December 28, 2018
कांग्रेस स्थापना दिवस में क्या-क्या हुआ: फाउंडेशन डे पर राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने इस दौरान केक काटा. कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी है. स्थापना दिवस मनाने के लिए देशभर में अलग-अलग जगहों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. हर प्रदेश कमिटी में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिनमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को ब्रिटिश अफसर एओ ह्यूम ने की थी. भारत को आजादी दिलाने में इस पार्टी की अहम भूमिका थी. 11 दिसंबर को आए 5 राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने बीजेपी को तीन राज्यों से उखाड़ फेंका था. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की सरकार है. एमपी और छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्ष से बीजेपी की सरकार थी.
LIVE: Congress President @RahulGandhi hoists flag on the occasion of 134th #CongressFoundationDay https://t.co/du5kJfdndI
— Congress (@INCIndia) December 28, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=9cx90hnhTU4