Manmohan Singh On PMC Bank Crisis Scam, Punjab and Maharashtra Co-Operative Bank Ghotala: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक यानी पीएमसी बैंक पर आए आर्थिक संकट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीजेपी सरकार को घेरा है. मनमोहन सिंह ने पीएमसी बैंक संकट से प्रभावित ग्राहकों से मुलाकात कर कहा कि वे आरबीआई, पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से अपील करते हैं कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाले. साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएम नेशनल रिलीफ फंड) के जरिए पीएमसी बैंक के जरूरतमंद ग्राहकों को मदद मुहैया करवाए.
मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव, पीएमसी बैंक में आए संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. महाराष्ट्र दौरे पर रहे मनमोहन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पीएमसी बैंक संकट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस पर गंभीर विचार करने और जल्द से समाधान निकालने की अपील की. उन्होंने खाताधारकों से मुलाकात कर कहा कि पीएमसी बैंक में आए आर्थिक संकट से 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वे सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ मिलकर खाताधारकों के हित में कोई हल निकालने की अपील कर रहे हैं.
मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का उपयोग कर पीएमसी बैंक के ग्राहकों को राहत दी जाए. मनमोहन सिंह ने कहा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड के जरिए पीएमसी बैंक से प्रभावित हुए ग्राहकों की सरकार को मदद करनी चाहिए. पीएमसी बैंक में नगद निकासी पर लगे प्रतिबंध के बाद जो ग्राहक इलाज करवा पाने में असमर्थ हैं उन्हें इस फंड से पैसा देना चाहिए.
पीएमसी बैंक के करीब तीन खाताधारकों की अब तक तीन खाताधारकों की सदमे की वजह से मौत हो गई है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है. बैंक के लाखों ग्राहकों को 100 प्रतिशत बीमा कवर की मांग पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई भी करेगा.
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने बुधवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. पीएमसी बैंक कथित घोटाले में एचडीआईएल कंपनी को दिए 4,355 करोड़ रुपये का लोन देने में अरोड़ा की भी भूमिका थी.
Former PM Dr Manmohan Singh, in Mumbai, on PMC bank matter: I expect the govt of India, RBI and the govt of Maharashtra to put their head together and provide a credible, pragmatic and effective solution to this case where 16 Lakh depositors are trying for justice. https://t.co/f3m5MFY0Bz
— ANI (@ANI) October 17, 2019
इससे पहले पुलिस ने एचडीआईएल ग्रुप के प्रोमोटर राकेश और सारंग वाधवन के साथ पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह और पूर्व एमडी जॉय थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले महीने पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक में आर्थिक संकट के बाद आरबीआई ने खाताधारकों को अगले 6 महीने तक बैंक से 1,000 रुपये से ज्यादा की नगद निकासी पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में यह सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी लेकिन कई खाताधारकों का बड़ी धनराशि बैंक में अटकी है.
इसी बीच सामने आया था कि पीएमसी बैंक ने पूर्व में एचडीआईएल कंपनी को 4,355 करोड़ रुपये का लोन दिया था. कंपनी लोन चुकाने में असर्मथ रही और बैंक का एनपीओ दोगुने से ज्यादा हो गया. आरबीआई ने इसके खिलाफ सख्ती अपनाते हुए बैंक से नगद निकासी की सीमा बांध दी लेकिन इसमें ज्यादा परेशानी खाताधारकों को हो रही है.
Also Read ये भी पढ़ें-
पीएमसी घोटाले से आहत यूनियन की मांग, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्ण नियंत्रण में रहें सहकारी बैंक