Manmohan Singh on Narendra Modi over Demonetization: आज से ठीक दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था, जिसके बाद बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ा था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसे लेकर मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
नई दिल्ली. नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. नोटबंदी को ”बीमार आइडिया” बताते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करके रख दिया. उन्होंने कहा, ”आज हम नोटबंदी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं, जो एक बीमार सोच थी. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज को गहरी चोट पहुंची, जो सबके सामने है”.
सिंह ने कहा, नोटबंदी ने हर उम्र, जाति, धर्म और वर्ग के इंसान के जीवन को प्रभावित किया. कहा जाता है कि वक्त सारे जख्म भर देता है. लेकिन दुर्भाग्यवश नोटबंदी के मामले में इसके जख्म वक्त से साथ सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग लघु एवं मध्यम उद्योग अब तक नोटबंदी के असर से उबर नहीं पाए हैं.
पूर्व पीएम ने कहा, ”नोटबंदी का सीधा असर नौकरियों पर पड़ा क्योंकि अर्थव्यवस्था चरमराई हुई थी, जिस कारण युवाओं के लिए नौकरियां पैदा नहीं हो रही थीं. मनमोहन सिंह ने कहा कि अब मोदी सरकार को कोई एेसा कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता पैदा हो.” उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने साल 2016 में गलत तरीके और सही तरीके से विचार किए बिना नोटबंदी लागू कर दी.
मनमोहन सिंह ने कहा, अभी भी नोटबंदी के पूरे असर को समझना और उसे अनुभव करना है. रुपये की गिरती कीमत और तेल की बढ़ती कीमतों के साथ इकनॉमी अब विपरीत परिस्थितियों का सामना करने वाली है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नोटबंदी को घोटाला बताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने नोटबंदी के दिन को काला दिवस बताते हुए ट्वीट किया, “मोदी सरकार ने नोटबंदी घोटाले से देश की जनता के साथ धोखा किया है. इस कदम ने इकनॉमी और लाखों लोगों की जिंदगियों को तबाह कर दिया. जिन्होंने एेसा किया है, हम उन्हें सजा देंगे.”
https://www.youtube.com/watch?v=vd_IBDo-_JM&t=3s