बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का नया गाना ‘सच्ची मोहब्बत’ Sacchi Mohabbat रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर मनमर्जियां का हल्ला सॉन्ग रिलीज किया गया था. मनमर्जियां का ‘हल्ला’ सॉन्ग विक्की कौशल, अभिषेक और तापसी पर फिल्माया गया है. इससे पहले मंगलवार को मनमर्जियां का ‘चोंच लड़ियां’ सॉन्ग रिलीज किया गया था. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.
दरअसल पिछले गुरुवार से शुरू हुए मनमर्जियां वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों तक फिल्मेकर्स हर रोज मनमर्जियां के नए -नए गाने शेयर किए जा रहे हैं.मनमर्जियां के पहले वेक अप कॉल के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन वेक अप कॉल के साथ मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था. इसके बाद तीसरे दिन मनंमर्जियां का दरया सॉन्ग फिर इसके बाद ‘ग्रे वाला शेड’, ध्यानचंद, हल्ला, ‘चोंच लड़ियां’ और आज ‘सच्ची मोहब्बत’ गाना रिलीज किया गया है.
मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म के अब तक 8 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. खबर है कि फिल्म मनमर्जियां में 12 गानें हैं. हालांकि अभी तक मनमर्जियां के जितने भी गाने रिलीज किए गए हैं वो सभी गाने का सिर्फ ऑडियो को जबकि मनमर्जियां के इन गानों का फुल वीडियो सॉन्ग अभी हैं. मनमर्जियां के चौथे गाने ‘ध्यानचंद’ Dhayaanchand का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…