Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat: मनमर्जियां के नए गाने में दिखी अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की सच्ची मोहब्बत

Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat: मनमर्जियां के नए गाने में दिखी अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की सच्ची मोहब्बत

Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां का नया गाना ‘सच्ची मोहब्बत’ Sacchi Mohabbat रिलीज हुआ है. इससे पहले मनमर्जियां का, हल्ला, ग्रे वाला शेड और दरया Daryaa सॉन्ग रिलीज किया गया था. बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज हो रही है

Advertisement
  • August 16, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का नया गाना ‘सच्ची मोहब्बत’ Sacchi Mohabbat रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर मनमर्जियां का हल्ला सॉन्ग रिलीज किया गया था. मनमर्जियां का ‘हल्ला’ सॉन्ग विक्की कौशल, अभिषेक और तापसी पर फिल्माया गया है. इससे पहले मंगलवार को मनमर्जियां का ‘चोंच लड़ियां’ सॉन्ग रिलीज किया गया था. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.

दरअसल पिछले गुरुवार से शुरू हुए मनमर्जियां वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों  तक फिल्मेकर्स हर रोज मनमर्जियां के नए -नए गाने शेयर किए जा रहे हैं.मनमर्जियां के पहले वेक अप कॉल के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन वेक अप कॉल के साथ मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था. इसके बाद तीसरे दिन मनंमर्जियां का दरया सॉन्ग फिर इसके बाद ‘ग्रे वाला शेड’, ध्यानचंद, हल्ला,  ‘चोंच लड़ियां’ और आज ‘सच्ची मोहब्बत’ गाना रिलीज किया गया है. 

मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म के अब तक 8 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. खबर है कि फिल्म मनमर्जियां में 12 गानें हैं. हालांकि अभी तक मनमर्जियां के जितने भी गाने रिलीज किए गए हैं वो सभी गाने का सिर्फ ऑडियो को जबकि मनमर्जियां के इन गानों का फुल वीडियो सॉन्ग अभी  हैं. मनमर्जियां के चौथे गाने ‘ध्यानचंद’ Dhayaanchand का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.  

Tags

Advertisement