सिद्धू मूसेवाला के बाद Mankirt Aulakh को जान का खतरा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से फैंस अभी उभरे भी नहीं थे कि अब सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली है. मनकीरत ने पंजाब सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. सिंगर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से दविंदर बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में उन्होंने भगवंत मान सरकार से सुरक्षा की मांग की है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है. ज्ञात हो कि सिद्धू मूसेवाला कि हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को घटा दी थी. सिंगर की हत्या के बाद पंजाब सरकार के इस कदम पर फैंस और राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए थे।

सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दविंदर बंबिहा के पेज पर एक पोस्ट लिखा गया था, जिसमें बंबिहा ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछ मनकीरत औलख का हाथ है। इस पोस्ट में आरोप लगाया गया कि मनकीरत ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सिद्धू मूसेवाला के सुरक्षा घेरे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया करता था। इस पोस्ट में सिंगर की हत्या का बदला लेने की बात भी कही गई है।

नीरज बवाना गैंग ने दी खुली चेतावनी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद नीरज बवाना गैंग ने सिंगर के हथियारों को खुला चैलेंज दिया है. विक्की डोंगर और बंबिहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग
ने एक पोस्ट कर कहा कि वो दो दिन के भीतर रिजल्ट देंगे. बता दें नीरज बवाना इस वक़्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हाल ही में गैंगस्टर नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया ने (कौशल, पटियाल, बामभिया ) गैंग से गठजोड़ किया था. पांचो गैंग के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनके 12 शूटर्स को गिरफ्तार किया, जिनमे से तीन शूटर्स ने विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या की बात कबूल की थी.

बढ़ी गैंगवॉर की आशंका?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दावा किया था कि विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही उन्होंने सिंगर की हत्या करवाई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और नीरज बवानिया गैंग में अक्सर गैंगवार चलता रहता है. दोनो एक दूसरे के शूटर्स की हत्या करते रहते हैं. इस बीच जब बिश्नोई ने सिंगर की हत्या की बात कही है तो नीरज बवानिया गैंग सिद्धू की हत्या का बदला लेने की बात कह रहा है. दिल्ली पुलिस के लिए ये मामला फ़िलहाल सिरदर्दी बना हुआ है.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

bollywood news in HindiEntertainment News In Hindimankirt aulakhsidhu moosewalasidhu moosewala murder
विज्ञापन