Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल की माफी पर दिल्ली में लगे पोस्टर्स- मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं

बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल की माफी पर दिल्ली में लगे पोस्टर्स- मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं

केजरीवाल के माफीनामे के बाद आप के पंजाब प्रभारी और सांसद भगवंत मान ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्य उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
posters against arvind kejriwal
  • March 17, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मानहानि के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भारी किरकिरी हो रही है. इस मामले में आप की पंजाब यूनिट के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है वहीं दिल्ली में विपक्ष द्वारा उनके पोस्टर लगाए गए हैं. राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर सड़कों पर लगवाए हैं.

इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं.’ केजरीवाल की दुखी मुद्रा में फोटो के साथ उनके द्वारा मजीठिया को लिखा गया पत्र भी छापा गया है. ये पोस्टर दिल्ली में कई जगह सड़कों पर देखने को मिल जाएंगे. मनजिंदर सिंह सिरसा ने पोस्टर्स में लिखवाया है, ‘पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने लिखित में कबूला- मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं.’

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मानहानि के केस में लिखित में माफी मांग ली है. केजरीवाल ने लिखित माफीनामा अदालत में जमा कराया है. पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया को ड्रग माफिया बताया था. आम आदमी पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ चल रहे मानहानि के सभी केसों को खत्म करने में जुटी है. इसी कड़ी में केजरीवाल ने कोर्ट में लिखित माफीनामा जमा कराया था जो कि उनपर भारी पड़ रहा है.

केजरीवाल के माफीनामे के बाद आप के पंजाब प्रभारी और सांसद भगवंत मान ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्य उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि केजरीवाल इस मुद्दे पर पंजाब नेताओं को मनाने की कोशिश में हैं. वे जल्दी ही नाराज नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायकों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, रविवार को दिल्ली में सीएम के घर होगी मुलाकात

केजरीवाल माफीनामा : बगावत पर उतरे आप विधायक तो मनीष सिसोदिया बोले-हम सब साथ हैं, बातचीत करेंगे

Tags

Advertisement