नई दिल्ली. मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है. मनजिंर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा है कि निर्वाचित प्रतिनिधि अलका लांबा के शब्दों काफी निराशाजनक हैं. मैं ट्वीटर इंडिया को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. अलका लंबा के ट्वीट्स ने महिलाओं की महिमा को और सभी को शर्मिंदा किया. इस मंच पर होने के लिए उसे कुछ बुनियादी व्यवहार सीखना होगा. मैं ट्विटर अथोरिटी से पूछता हूं- क्या मेरा गुस्सा जायज नहीं है?
दरअसल अलका लांबा ने दो दिन पहले एक खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि, जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते अगली बार मुख्यमंत्री पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना. आगे वो लिखती हैं कि तेरी बीवी का छोटे बादल के साथ क्या रिश्ता था.. वही रिश्ता था. इसी ट्वीट के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक महिला होकर वो कैसे किसी महिला को शर्मिंदा कर सकती हैं.
बता दें अलका लांबा ने एक खबर को शेयर किया था. ये खबर 2016 की थी. जब मनजिंदर सिंह के पिता को जसबीर सिंह को 2 साल की सजा सुनाई थी. मनजिंदर सिंह के पिता पर फर्जी कागजात बनवाने और प्रोपर्टी हथियाने के आरोप थे. मजिंदर सिंह ने इस ट्विटर से पहले एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि माफ करना अलका लांबा जी ये late night ट्वीट मैंने देखा नहीं! मैं नहीं जानता आपको ऐसे संस्कार आपकी माता जी से मिले या अरविंद केजरीवाल के संग रहकर या उनकी पत्नी या बेटी का व्यवहार देखकर आपने ये सब सीखा पर मुझे अफसोस है आपकी घटिया सोच पर! बता दें दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के एमएलए हैं मजिंदर सिंह सिरसा. गौरतलब है कि 2019 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर अभी से गंदी राजनीति शुरु हो गयी है. जिसे लेकर चुने गए प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…