Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के ट्वीट को बताया आपत्तिजनक, कहा- दूसरी महिलाओं को किया है शर्मिंदा

मजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के ट्वीट को बताया आपत्तिजनक, कहा- दूसरी महिलाओं को किया है शर्मिंदा

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के एमएलए मजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के साथ ट्विटर वॉर छेड़ दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा का ट्विटर ब्लॉक करवाले की मांग तक कर डाली है. अलका लांबा और मजिंदर सिंह सिरसा की पिछले दो दिनों से ट्विटर पर जंग जारी है. जबकि मनजिंदर के पोस्ट के बाद अलका लांबा का कोई कमेंट नहीं आया है.

Advertisement
Manjinder Singh Sirsa or Alka Lamba
  • December 17, 2017 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है. मनजिंर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा है कि निर्वाचित प्रतिनिधि अलका लांबा के शब्दों काफी निराशाजनक हैं. मैं ट्वीटर इंडिया को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. अलका लंबा के ट्वीट्स ने महिलाओं की महिमा को और सभी को शर्मिंदा किया. इस मंच पर होने के लिए उसे कुछ बुनियादी व्यवहार सीखना होगा. मैं ट्विटर अथोरिटी से पूछता हूं- क्या मेरा गुस्सा जायज नहीं है?

दरअसल अलका लांबा ने दो दिन पहले एक खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि, जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते अगली बार मुख्यमंत्री पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना. आगे वो लिखती हैं कि तेरी बीवी का छोटे बादल के साथ क्या रिश्ता था.. वही रिश्ता था. इसी ट्वीट के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक महिला होकर वो कैसे किसी महिला को शर्मिंदा कर सकती हैं.

बता दें अलका लांबा ने एक खबर को शेयर किया था. ये खबर 2016 की थी. जब मनजिंदर सिंह के पिता को जसबीर सिंह को 2 साल की सजा सुनाई थी. मनजिंदर सिंह के पिता पर फर्जी कागजात बनवाने और प्रोपर्टी हथियाने के आरोप थे. मजिंदर सिंह ने इस ट्विटर से पहले एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि माफ करना अलका लांबा जी ये late night ट्वीट मैंने देखा नहीं! मैं नहीं जानता आपको ऐसे संस्कार आपकी माता जी से मिले या अरविंद केजरीवाल के संग रहकर या उनकी पत्नी या बेटी का व्यवहार देखकर आपने ये सब सीखा पर मुझे अफसोस है आपकी घटिया सोच पर! बता दें दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के एमएलए हैं मजिंदर सिंह सिरसा. गौरतलब है कि 2019 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर अभी से गंदी राजनीति शुरु हो गयी है. जिसे लेकर चुने गए प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं.

वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- उन्हें अगला पीएम बनना चाहिए

मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के बाद CM केजरीवाल की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी- मनमानी फीस लेना बंद करो वरना

Tags

Advertisement