दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के एमएलए मजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के साथ ट्विटर वॉर छेड़ दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने अलका लांबा का ट्विटर ब्लॉक करवाले की मांग तक कर डाली है. अलका लांबा और मजिंदर सिंह सिरसा की पिछले दो दिनों से ट्विटर पर जंग जारी है. जबकि मनजिंदर के पोस्ट के बाद अलका लांबा का कोई कमेंट नहीं आया है.
नई दिल्ली. मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अलका लांबा के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है. मनजिंर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा है कि निर्वाचित प्रतिनिधि अलका लांबा के शब्दों काफी निराशाजनक हैं. मैं ट्वीटर इंडिया को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. अलका लंबा के ट्वीट्स ने महिलाओं की महिमा को और सभी को शर्मिंदा किया. इस मंच पर होने के लिए उसे कुछ बुनियादी व्यवहार सीखना होगा. मैं ट्विटर अथोरिटी से पूछता हूं- क्या मेरा गुस्सा जायज नहीं है?
दरअसल अलका लांबा ने दो दिन पहले एक खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि, जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते अगली बार मुख्यमंत्री पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना. आगे वो लिखती हैं कि तेरी बीवी का छोटे बादल के साथ क्या रिश्ता था.. वही रिश्ता था. इसी ट्वीट के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक महिला होकर वो कैसे किसी महिला को शर्मिंदा कर सकती हैं.
बता दें अलका लांबा ने एक खबर को शेयर किया था. ये खबर 2016 की थी. जब मनजिंदर सिंह के पिता को जसबीर सिंह को 2 साल की सजा सुनाई थी. मनजिंदर सिंह के पिता पर फर्जी कागजात बनवाने और प्रोपर्टी हथियाने के आरोप थे. मजिंदर सिंह ने इस ट्विटर से पहले एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि माफ करना अलका लांबा जी ये late night ट्वीट मैंने देखा नहीं! मैं नहीं जानता आपको ऐसे संस्कार आपकी माता जी से मिले या अरविंद केजरीवाल के संग रहकर या उनकी पत्नी या बेटी का व्यवहार देखकर आपने ये सब सीखा पर मुझे अफसोस है आपकी घटिया सोच पर! बता दें दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन के एमएलए हैं मजिंदर सिंह सिरसा. गौरतलब है कि 2019 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर अभी से गंदी राजनीति शुरु हो गयी है. जिसे लेकर चुने गए प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं.
कहावत है ,जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते 😂😂😂
अगली बार @ArvindKejriwal पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना।
तेरी बीवी का छोटे बादल के साथ क्या रिश्ता था वही रिश्ता था 😂😂😂😂😂 https://t.co/AVoCvqzzpb— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) December 15, 2017
Sorry @LambaAlka जी ये late night ट्वीट मैंने देखा नहीं!
मैं नहीं जानता आपको ऐसे संस्कार आपकी माता जी से मिले या @ArvindKejriwal के संग रहकर या उनकी पत्नी या बेटी का व्यवहार देखकर आपने ये सब सीखा पर मुझे अफ़सोस है आपकी घटिया सोच पर! pic.twitter.com/g0bg11c7YO— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 17, 2017
Enraged by the words of elected representative @LambaAlka , I request @TwitterIndia to take action against her. Her tweeting standards disgrace dignity of women & shame us all. She needs to learn some basic manners to be on this platform. I ask Twitterati – is my anger justified? pic.twitter.com/crSZGFNvN9
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 17, 2017