कर्जा लेकर चला रहे देश…मंच से मनीष तिवारी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के मंच पर कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस मंच पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी कई गंभीर मुद्दों पर बात की. उन्होंने क्या कहा कि बजट सरकार की आमदनी खर्चे का लेखा-जोखा होता है. वित्तीय घाटे में मोदी सरकार है. सरकार कर्जा लेकर खर्चा चला रही है, जिससे कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर कर्जा चिंता का विषय है. बजट का मौजूदा हिसाब-किताब चिंता की बात है.

मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं. बजट से सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को क्या मिला है. साथ ही ये भी कहा कि 24 के नतीजों से भारत का संविधान बच गया है. मोदी सरकार दो बैसाखियों पर चल रही है. ये बजट सरकार बचाओ बजट है. उन्होंने कहा कि बजट पर गठबंधन के प्रेशर का असर दिखा है. सरकार देश की रक्षा और सुरक्षा पर बहस नहीं करना चाहती है.

मंच से सैम पित्रोदा ने क्या कहा?

वहीं इंडिया न्यूज के मंच पर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भी शिरकत की और उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो दूसरों को मैनर्स नहीं सिखाए, इस वक्त देश मुश्किल हालात से गुजर रहा है. इस देश में कांग्रेस विकास के हर काम किए हैं. लेकिन अब विकास के नाम पर राजनीति ज्यादा है.

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

Tags

bjpcongresshindi newsindia newsindia news exclusiveManish TiwariPM modiRahul Gandhi
विज्ञापन