नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के मंच पर कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस मंच पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी कई गंभीर मुद्दों पर बात की. उन्होंने क्या कहा कि बजट सरकार की आमदनी खर्चे का लेखा-जोखा होता है. वित्तीय घाटे में मोदी सरकार है. सरकार कर्जा लेकर खर्चा चला रही है, जिससे कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर कर्जा चिंता का विषय है. बजट का मौजूदा हिसाब-किताब चिंता की बात है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं. बजट से सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को क्या मिला है. साथ ही ये भी कहा कि 24 के नतीजों से भारत का संविधान बच गया है. मोदी सरकार दो बैसाखियों पर चल रही है. ये बजट सरकार बचाओ बजट है. उन्होंने कहा कि बजट पर गठबंधन के प्रेशर का असर दिखा है. सरकार देश की रक्षा और सुरक्षा पर बहस नहीं करना चाहती है.
वहीं इंडिया न्यूज के मंच पर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भी शिरकत की और उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो दूसरों को मैनर्स नहीं सिखाए, इस वक्त देश मुश्किल हालात से गुजर रहा है. इस देश में कांग्रेस विकास के हर काम किए हैं. लेकिन अब विकास के नाम पर राजनीति ज्यादा है.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…