नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले मामले में रविवार को CBI ने सिसोदिया से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया था.
बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “आज फिर सीबीआई के दफ्तर जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.” इससे पहले सीएम केजरीवाल ने भी सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी.
शहीद भगत सिंह से तुलना वाली बात को लेकर कभी आम आदमी पार्टी के ही नेता रहे कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है. भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में उन्होंने सिसोदिया को चोर, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोर और घोटालेबाज की संज्ञा दी है. वीडियो में वह कहते हैं, “भगत सिंह देश की आजादी के लिए जेल गए थे, न कि शराब घोटाले और रिश्वतखोरी जैसे आरोप में. उनकी तुलना कभी भी शहीद भगत सिंह से नहीं हो सकती है, जिन्होंने दिल्ली को नशे के दलदल में धकेल दिया और उससे अपनी जेब भरी. रिश्वतखोरी-चोरी, दलाली करने वाले कभी भी भगत सिंह नहीं हो सकते.”
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “उनकी तुलना चोरों से हो सकती है, उन नशे के कारोबारियों से हो सकती है जो देश के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं, उनकी तुलना उन भ्रष्टाचारियों से हो सकती है जो देश को खोखला कर रहे है.”वीडियो में कपिल आगे कहते हैं, “उनके पापों की पोल खुल चुकी है, जो भी इस मामले में आरोपी हैं, वो सरकारी गवाह बन चुके हैं और उन्होंने उनका सारा कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया. जांच में सारी सच्चाई सामने आ चुकी है कि किस तरह से इन्होंने दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है. इन्हें उन परिवारों की हाय लगी है, जिनके बच्चों और लोगों को इन्होंने नशे की दुनिया के धकेल दिया. ये जल्दी ही जेल जाएंगे और वो भी लंबे समय के लिए.”
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…