नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी जमकर जश्न मना रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी जमकर जश्न मना रही है. दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया की रिहाई ने आप नेताओं में नया जोश भर दिया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की रिहाई के बाद अब जल्द सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग अब संकल्प लेकर जनता के बीच जाएंगे और हम अपनी योजनाओं के बारे में जमकर प्रचार करेंगे. इसी मुद्दे पर iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे, जिसमें लोगों ने खूब निकाली अपनी भड़ास.
Q. मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद उन्हें कौन सी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी?
दिल्ली का मुख्यमंत्री- 17.00%
दिल्ली का उप मुख्यमंत्री- 20.00%
पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी- 28.00%
कह नहीं सकते- 35.00%
Q. सिसोदिया के जेल से बाहर आने से आम आदमी पार्टी को क्या हरिय़ाणा विधानसभा चुनाव में फायदा होगा?
हां- 45.00%
नहीं- 50.00%
कह नहीं सकत- 5.00%
Q. मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद क्या केजरीवाल की ज़मानत का रास्ता खुल गया है
हां- 54.00%
नहीं- 41.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. सिसोदिया की जमानत को आप कैसे देखते हैं
संविधान की जीत- 18.00%
कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा- 43.00%
मौलिक अधिकार- 31.00%
कह नहीं सकते- 8.00%
Q. सिसोदिया के जेल में रहने से दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर क्या असर हुआ?
नुकसान हुआ- 43.00%
नुकसान नहीं हुआ- 55.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर