दिल्ली नगर निगम चुनावों में कौन होगा मेयर का चेहरा, मनीष सिसोदिया ने बताया

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार को लेकर जहां एक दिन शेष बचा है, वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है, इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते समय दिल्ली में गंदगी का जिम्मेदार भाजपा को ठहराते हुए, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर के चेहरे को लेकर भी मनीष सिसोदिया ने अपना जवाब दिया है।

क्या आरोप लगाए भाजपा पर?

आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की नगर निगम मे काबिज भाजपा को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं, उन्होने कहा है कि, भाजपा चाहती तो दिल्ली में गंदगी को कब का ख्तम कर देती इतने वर्षों तक भी सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा कूड़े के पहाड़ खत्म करने में सक्षम नहीं रही।
उन्होने कहा कि, हम यदि जीत जाते हैं तो पांच वर्ष के भीतर ही कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देंगे। साथ ही उन्होने कहा कि, भाजपा रोज़ अपने प्रत्याशियों की लिस्ट गिनाती है और सभाओं की जानकारी देती है और हम अपना काम गिनाते हैं क्योंकि भाजपा के पास गिनवाने के लिए कुछ भी नहीं है।

ऐसे खत्म करेंगे भ्रष्टारचार

सिसोदिया ने कहा कि, भ्रष्टाचार खत्म कर के ही, दिल्ली मे साफ सफाई की जा सकती है। उन्होने कहा कि, यदि ऊपर बैठे लीडर भ्रष्टाचार करना बंद कर दें तो नीचे के लीडर कभी भ्रष्टाचार नहीं कर सकते, यही हमने दिल्ली विधानसभा की सत्ता पर आसीन होने के बाद किया। उन्होने कहा कि ऊपर के नेताओं के संरक्षण से ही नीचे के नेता भ्रष्टाचार करते हैं।

कौन होगा मेयर का चेहरा?

एमसीडी में 230 सीटें जीतने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने से जब पूछा गया कि, आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर के रूप में किसका चेहरा आगे लाया जाएगा, तो इस पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि, यह जीत के बाद ही तय किया जाएगा, हमने अभी यह तय नहीं किया है कि, कौन मेयर का चेहरा होगा।

Tags

Aam Aadmi Partydelhi electiondelhi mcd electiondelhi mcd election 2022delhi mcd election 2022 datedelhi mcd election 2022 exit polldelhi mcd election 2022 surveymanish sisodiamanish sisodia interviewmanish sisodia latest news
विज्ञापन