नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार को लेकर जहां एक दिन शेष बचा है, वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है, इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते समय दिल्ली में गंदगी का जिम्मेदार भाजपा को ठहराते हुए, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर के चेहरे को लेकर भी मनीष सिसोदिया ने अपना जवाब दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की नगर निगम मे काबिज भाजपा को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं, उन्होने कहा है कि, भाजपा चाहती तो दिल्ली में गंदगी को कब का ख्तम कर देती इतने वर्षों तक भी सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा कूड़े के पहाड़ खत्म करने में सक्षम नहीं रही।
उन्होने कहा कि, हम यदि जीत जाते हैं तो पांच वर्ष के भीतर ही कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देंगे। साथ ही उन्होने कहा कि, भाजपा रोज़ अपने प्रत्याशियों की लिस्ट गिनाती है और सभाओं की जानकारी देती है और हम अपना काम गिनाते हैं क्योंकि भाजपा के पास गिनवाने के लिए कुछ भी नहीं है।
सिसोदिया ने कहा कि, भ्रष्टाचार खत्म कर के ही, दिल्ली मे साफ सफाई की जा सकती है। उन्होने कहा कि, यदि ऊपर बैठे लीडर भ्रष्टाचार करना बंद कर दें तो नीचे के लीडर कभी भ्रष्टाचार नहीं कर सकते, यही हमने दिल्ली विधानसभा की सत्ता पर आसीन होने के बाद किया। उन्होने कहा कि ऊपर के नेताओं के संरक्षण से ही नीचे के नेता भ्रष्टाचार करते हैं।
एमसीडी में 230 सीटें जीतने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने से जब पूछा गया कि, आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर के रूप में किसका चेहरा आगे लाया जाएगा, तो इस पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि, यह जीत के बाद ही तय किया जाएगा, हमने अभी यह तय नहीं किया है कि, कौन मेयर का चेहरा होगा।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…