Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश: मनीष सिसोदिया बोले- हम आज अनूप केसरी को पार्टी से निकालने वाले थे

हिमाचल प्रदेश: मनीष सिसोदिया बोले- हम आज अनूप केसरी को पार्टी से निकालने वाले थे

हिमाचल प्रदेश: नई दिल्ली।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. AAP के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनूप केसरी (Anoop Kesari) और दो अन्य नेताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. अनूप के बीजेपी में जाने के बाद […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश:  मनीष सिसोदिया बोले- हम आज अनूप केसरी को पार्टी से निकालने वाले थे
  • April 9, 2022 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हिमाचल प्रदेश:

नई दिल्ली।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. AAP के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनूप केसरी (Anoop Kesari) और दो अन्य नेताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. अनूप के बीजेपी में जाने के बाद आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा इस पूरे मामले को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी डर गई है

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन वो आम आदमी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि रात 12 बजे उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री (Anurag Thakur) आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (Anoop Kesari)  को अपनी पार्टी में शामिल कराते है।

आज पार्टी से निकालने वाले थे

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  ने आगे कहा कि आज हम अनूप केसरी को पार्टी से निकालने वाले थे. उनके खिलाफ कई शिकायते मिली है कि वो महिलाओं के खिलाफ गंदी बाते करते है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अनूप को दिल्ली बुलाकर ये बता दिया था कि हम आज उन्हें पार्टी से निकालने वाले है।

अनूप की सही जगह बीजेपी ही है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल प्रदेश की जनता की आवाज समझ में आ गई है. इसीलिए डर कर आज बीजेपी के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चेहरे आज चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा रहे है. सिसोदिया ने आगे कहा कि अनूप केसरी की सही जगह भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिद्धांतवादी पार्टी है और वो ऐसे व्यक्ति को अपने साथ कभी नहीं रखती है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement