नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस वाले मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आपत्ति जताई है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऊपर शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उपराज्यपाल को अधिकारियों का उपयोग जनता की सेवा कराने के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन एलजी साहब अधिकारियों का इस्तेमाल केवल केजरीवाल के खिलाफ करते है। भाजपा की सरकारें भी यही काम कर रही है। लेकिन उन पर ना तो कोई कार्रवाई हो रही है ना उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण का नाजायज इस्तेमाल एलजी द्वारा किया जा रहा है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार की सूचना विभाग सचिव ऐलिस वाज से नोटिस दिलवाया है कि वर्ष 2017 से दिल्ली से बाहर के राज्यों में दिये गए विज्ञापनों का खर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वसूला जाएगा। दिल्ली समेत भारत के अन्य राज्यों के अखबारों में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विज्ञापन छापे जाते है। पूरी दिल्ली में इनके मुख्यमंत्रियों के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे है। क्या इनका खर्चा बीजेपी मुख्यमंत्रियों से वसूला जाएगा?
आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…