Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI की लिस्ट हुई तैयार, मनीष सिसोदिया से पूछे जाएंगे ये सवाल

CBI की लिस्ट हुई तैयार, मनीष सिसोदिया से पूछे जाएंगे ये सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया से सीबीआई की टीम लगातार पांच दिन से पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। ऐसे में सिसोदिया के सामने उन सवालों का जवाब देनी की चुनौती है जिनके […]

Advertisement
CBI की लिस्ट हुई तैयार, मनीष सिसोदिया से पूछे जाएंगे ये सवाल
  • March 4, 2023 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया से सीबीआई की टीम लगातार पांच दिन से पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। ऐसे में सिसोदिया के सामने उन सवालों का जवाब देनी की चुनौती है जिनके आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई । जमानत को लेकर कोर्ट ने कहा है कि 10 मार्च को याचिका पर सुनवाई होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जाँच एजेंसी ने उन आरोपियों की लिस्ट तैयार की है, जिनको सामने बैठाकर सिसोदिया से पूछताछ की जाएगी। कहा जा रहा है कि इनका आमना-सामना कराया जाएगा और सवाल पूछे जाएंगे।

ये चार सवाल पूछे जाएंगे

अभी भी विशेषज्ञ समिति की सिफारिश वाली फाइल गायब है। दरअसल, इस फाइल में देश के शीर्ष कानूनी विशेषज्ञों की कानूनी राय भी थी। सीबीआई इस फाइल का पता लगाने में जुटी हुई है, जिसे पूर्व आबकारी आयुक्त ने रखा था।

आबकारी नीति का अंतिम मसौदा मनीष सिसोदिया के आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल, तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में लिया गया था। बता दें, इस मसौदे की सिफारिश में 12% का प्रॉफिट मार्जिन था।

मसौदा सिफारिश के अंतिम चरण के दौरान अन्य आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली, शरथ रेड्डी दिल्ली में ही मौजूद थे। एक्साइज पॉलिसी का ड्राफ्ट साउथ ग्रुप के साथ साझा किया गया था।

जब मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट सीएम, एलजी और सीबीआई को भेजी थी उस वक्त पांच आईफोन नष्ट हो गए थे।

आज क्या हुआ ?

सीबीआई ने कोर्ट में मनीष सिसोदिया द्वारा जांच में सहयोग ना करने के चलते 3 दिन के रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है, जिसके कारण पूछताछ करने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया जाए। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि अभी उन्हें कुछ गवाहों के सामने सिसोदिया को बिठाकर पूछताछ करनी है, इसके अलावा कुछ डिजिटल एविडेंस हैं, जिसको लेकर भी फिलहाल उनसे पूछताछ करनी है। इसके बाद जज ने सीबीआई से यह पूछा कि अभी तक आपने कितने घंटे की पूछताछ की है ? और आप ज्यादा दिनों की रिमांड की मांग क्यो कर रहे है ?

इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन डाली गई थी, जिसके कारण काफी समय खराब हो गया था। इसके अलावा अभी कई गवाहों से उनका आमना- सामना करवाना है, इसलिए उन्हें 3 दिन की रिमांड चाहिए।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement