नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन का मालिश कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ तंज कसना आरंभ कर दिया भाजपा ने जैन को जेल के भीतर वीवीआईपी सुविधाएं मिलने की बात कहते हुए निशाने पर लिया था। वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन का मालिश कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ तंज कसना आरंभ कर दिया भाजपा ने जैन को जेल के भीतर वीवीआईपी सुविधाएं मिलने की बात कहते हुए निशाने पर लिया था। वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कई बार आरोप लगाए की जैन को जेल के भीतर स्पेशल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं हैं इसी बीच जैन का मालिश करवाते हुए वीडियो भी वायरल हो गया जिसको लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा और अपने द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि भी की। लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि, कारागार विभाग आम आदमी पार्टी के इशारे पर कार्य कर रहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप एवं वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है उन्होने कहा कि, भाजपा जैन की बीमारी का मज़ाक बना रही है। उन्होने कहा कि, जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फीजियोथेरेपिस्ट ने उन्हे थेरेपी की सलाह दी थी. इसलिए वह अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं न कि उन्हे स्पेशल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
हम आपको बता दें कि दिल्ली कारागार विभाग आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के आधीन आता है। इसी हफ्ते की शुरुआत में तिहाड़ जेल अधिक्षक को इस आरोप में निलंबित कर दिया गया था कि, वह जैन को विशेष सुविधा मुहैया करवाता था।
इस दौरान आम आदमी पार्टी पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि, अपने आधीन आने वाले कारागार विभाग का इस्तेमाल वह अपने नेताओं को विशेष सुविधा मुहैआ करवाने में कर रहा है।