छापेमारी से BJP और AAP आमने-सामने, सिसोदिया बोले- 'हर साजिश फेल होगी'

नई दिल्ली : मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले को लेकर CBI की छापेमारी से अब भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आती दिखाई दे रही हैं. मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘जिस आबकारी नीति को लेकर पूरा विवाद खड़ा किया जा रहा है, इस देश के लिए वह बहुत अच्छी नीति है.’

भाजपा और AAP आमने-सामने

दूसरी ओर मानहानि के एक मामले को लेकर शनिवार (20 अगस्त, 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिली है. इस केस को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों को बरी किया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद सिसोदिया ने कहा कि कहीं भी उनके खिलाफ झूठे आरोप नहीं टिकेंगे. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में किसी को कोई लाभ नहीं हुआ है. उन्होंने इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मिलने वाली धमकियों का जिक्र करते हुए चैलेंज भी दिया और कहा जो करना हो कर लो.

दिल्ली को होता 10000 करोड़ का मुनाफा – सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, ‘ये देश के लिए काफी अच्छी नीति है जिस पर पूरा विवाद खड़ा किया जा रहा है. अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले इस नीति को हटाने की साजिश के तहत फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का मुनाफा होता,’

FIR में सिसोदिया के करीबियों का भी नाम

सिसोदिया और इन कुछ बड़े अधिकारी और नौकरशाहों पर आरोप है कि इन करीबियों ने शराब व्यापारियों से 1 से 4 करोड़ के बीच में कमीशन लिया. उस कमीशन के आधार पर लाइसेंस बांटे गए और बड़े स्तर पर घोटाला हुआ. बहरहाल मनीष सिसोदिया ने खुद को कट्टर ईमानदार बताते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. दूसरी ओर सीबीआई का दावा है कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं. बता दें, शुक्रवार को हुई 14 घंटे की रेड के दौरान CBI के हाथ कुछ जरूरी दस्तावेज लगे हैं. वहीं सीबीआई की FIR कॉपी में अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अरुण पांडे शराब व्यापारियों का नाम है. जहां साफ़ लिखा है कि कमीशन के बदले में ही लाइसेंस दिया जाता था. इन चारों का नाम मनीष सिसोदिया के करीबी के तौर पर लिया जा रहा है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

cbi raid on manish sisodiacbi raid on manish sisodia housecbi raids at manish sisodia's housecbi raids manish sisodiacbi raids manish sisodia residenceDeputy CM Manish Sisodiamanish sisodiamanish sisodia aapManish Sisodia CBI Raidmanish sisodia cbi raids
विज्ञापन