Manish Sisodia: क्या संजय सिंह के बाद सिसोदिया को मिल सकती है जेल से एग्जिट ? कोर्ट में कहा- जमानत के लिए मानूंगा कोई भी…

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लगभग छह महीने बाद जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 2 अप्रैल को जमानत दे दी थी। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी लगभग एक साल से जेल में बंद है। अब कयास लगने […]

Advertisement
Manish Sisodia: क्या संजय सिंह के बाद सिसोदिया को मिल सकती है जेल से एग्जिट ? कोर्ट में कहा- जमानत के लिए मानूंगा कोई भी…

Sachin Kumar

  • April 3, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लगभग छह महीने बाद जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 2 अप्रैल को जमानत दे दी थी। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी लगभग एक साल से जेल में बंद है। अब कयास लगने शुरु हो गए है कि क्या संजय सिंह की तरह मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी ?

मंगलवार को हुई सुनवाई

बता दें कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील मोहित माथुर ने कहा कि सिसोदिया जमानत के योग्य है। क्योंकि उनकी वजह से सरकारी खजाने कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कोई भी शर्त मानने को तैयारः सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच पूरी हो चुकी है। मेरी तरफ से जांच में बाधा डालने या केस से जुड़े सबूत नष्ट करने की भी कोई आशंका नहीं है। उन्होंने जज से यह भी कहा कि अगर कोर्ट उन्हें जमानत देने का फैसला करती है तो वह कोर्ट के जरिए तय की गई किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं। सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। बता दें कि वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Advertisement