नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लगभग छह महीने बाद जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 2 अप्रैल को जमानत दे दी थी। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी लगभग एक साल से जेल में बंद है। अब कयास लगने शुरु हो गए है कि क्या संजय सिंह की तरह मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी ?
बता दें कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील मोहित माथुर ने कहा कि सिसोदिया जमानत के योग्य है। क्योंकि उनकी वजह से सरकारी खजाने कोई नुकसान नहीं हुआ है।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच पूरी हो चुकी है। मेरी तरफ से जांच में बाधा डालने या केस से जुड़े सबूत नष्ट करने की भी कोई आशंका नहीं है। उन्होंने जज से यह भी कहा कि अगर कोर्ट उन्हें जमानत देने का फैसला करती है तो वह कोर्ट के जरिए तय की गई किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं। सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। बता दें कि वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…