सलाहकार हटाए जाने पर BJP पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले- पीएम शिक्षा व्यवस्था कमजोर करना चाहते हैं

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि प्रधानमंत्री के सलाहकार देश में दंगा भड़काने, माहौल खराब करने की सलाह देते हैं, जबकि दिल्ली सरकार के सलाहकार बच्चियों को कैसे पढ़ाया जाए, इस बात की सलाह देते हैं

Advertisement
सलाहकार हटाए जाने पर BJP पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले- पीएम शिक्षा व्यवस्था कमजोर करना चाहते हैं

Aanchal Pandey

  • April 18, 2018 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली सरकार में मंत्रियों के 9 सलाहकारों को हटाने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं. सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.

सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी सरकार ने आदेश के माध्यम से उनकी सलाहकार आतिशी मार्लेना को निशाना बनाया. क्योंकि उन्होंने शिक्षा व्यवस्था के सुधार में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि केंद्र के इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने भी इन 9 सलाहकारों की नियुक्ति रद्द कर दी है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि ये पद उनके द्वारा मंजूर नहीं किए गए थे.

आपको बता दें कि जिन 9 सलाहकारों की नियुक्तियां रद्द की गई है, उनमें अमरदीप तिवारी ( विधि मंत्री के मीडिया सलाहकार ), अरुणोदय प्रकाश ( उप मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ), राघव चड्ढा ( वित्त मंत्री के मीडिया सलाहकार ), आतिशी मार्लेना ( उपमुख्यमंत्री की मीडिया सलाहकार) शामिल हैं. इस मामले में मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि प्रशांत सक्सेना और समीर मल्होत्रा काफी पहले ही अपने पदों से मुक्त हो चुके हैं. राघव चड्ढा को उन्होंने केवल ढाई महीने के लिए एक रुपये प्रति माह के वेतन पर बजट में सहयोग के लिए नियुक्त किया था.

केंद्र सरकार ने हटाए अरविंद केजरीवाल के 8 मंत्रियों के 9 सलाहकार, आप ने लगाया लाचार करने का आरोप

Swati Maliwal Photos: दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल की फोटो प्रोफाइल

Tags

Advertisement