मोतिहारी/पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मोतिहारी में एफआईआर दर्ज हुई है. उनपर आदर्श आचार संहिता उलंघन के आरोप है. कश्यप के खिलाफ मोतिहारी के दरपा थाना में केस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने मोतिहारी के नरकटिया बाजार और बाबा बैकुंठनाथ धाम में बिना इजाजत सभा की थी. जिसके बाद कश्यप और नरकटिया गांव निवासी प्रकाश साह समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि नरकटिया बाजार और बाबा बैकुंठनाथ धाम में की गई सभा की वीडियो और फोटो मिलने पर ये कार्रवाई की गई. थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने छौड़ादानो सीओ ऋषभ सिंह यादव के आवेदन पर शिकायत दर्ज की. पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान और नामजद आरोपी मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दरअसल मनीष कश्यप बीजेपी से लोकसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन अब वो निर्दलीय ताल ठोकने की तैयारी में हैं.
गौरतलब है कि मनीष कश्यप कुछ महीनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए हैं. उन पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला करने का कथित वीडियो बनाकर जारी करने का आरोप है. तमिलनाडु पुलिस ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एनएसए लगाया था. मनीष कश्यप को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था. वे नौ महीने तक जेल में बंद रहे थे. जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी.
बिहारियों के हक की रोटी कोई मारेगा तो… इनखबर पर जमकर गरजे मनीष कश्यप
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…