इंफाल: पिछले तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है जिसे न तो केंद्र सरकार रोकने में कामयाब हो पाई है और ना ही राज्य सरकार. मणिपुर हिंसा की आग ने देश का सियासी पारा भी हाई कर दिया है जिसने संसद के मानसून सत्र में चल रहे हंगामे को और हवा […]
इंफाल: पिछले तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है जिसे न तो केंद्र सरकार रोकने में कामयाब हो पाई है और ना ही राज्य सरकार. मणिपुर हिंसा की आग ने देश का सियासी पारा भी हाई कर दिया है जिसने संसद के मानसून सत्र में चल रहे हंगामे को और हवा दी. विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर मोदी सरकार को घेरे हुए है. हालांकि पूर्वोत्तर राज्य में ये हिंसा पिछले 3 महीने से जारी थी लेकिन मणिपुर की स्थिति पर देश का ध्यान काफी बाद में गया जब मणिपुर से एक वीडियो सामने आया. यह वीडियो 4 मई यानी हिंसा शुरू होने के अगले दिन का था जिसमें एक विशेष समुदाय की महिलाओं को नग्न अवस्था में पुरुषों की भीड़ परेड करवाती नज़र आ रही थीं.
MH Jawahirullah, Party President of this MMK who put up this derogatory poster
Walked with Rahul Gandhi in his so called Bharat Jodo Yatra
Is this the idea of Bharat Jodo and I.N.D.I.A alliance @RahulGandhi? pic.twitter.com/Y37S1ihQGO
— Prakash (@Gujju_Er) July 30, 2023
वीडियो ने मणिपुर हिंसा पर जारी सियासी बवाल की आग में घी का काम किया। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर खूब हावी रहा. इस बीच सोशल मीडिया का माहौल भी गरमाया हुआ है जहां केंद्र से लेकर विपक्ष पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बता दें, विपक्षी सांसद इस समय मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करने पहुंचे हैं. दूसरी ओर भाजपा ने इस दौरे को नाटक करार दिया है. इसी क्रम में एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मणिपुर हिंसा में पीड़ित महिलाओं को दिखाया गया है. पोस्टर पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
दरअसल इस पोस्टर में भगवान् राम माँ सीता और लक्ष्मण को बनाया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान् राम की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. लेकिन दोनो नेताओं के बीच सीता माँ की जगह एक नग्न महिला का चित्र है जिसपर तिरंगा लिपटा हुआ है. पोस्टर के ऊपर लिखा है, ‘मणिपुर में महिलाओं पर यौन हमलों की निंदा’. पोस्टर के नीचे इसे छपवाने वाली पार्टी ‘मनिथानेया मक्कल काची’ का नाम है. बता दें, MMK विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA का हिस्सा है.
इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर प्रकाश नाम के यूज़र ने शेयर किया है. यूज़र ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल मनिथानेया मक्कल काची (MMK) पार्टी का विचार है. यह अपमानजनक पोस्टर विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन की एक पार्टी द्वारा लगाया गया था. इस पोस्टर में हमारे देश और हिंदू धर्म का अपमान किया गया है. इसी यूज़र आईडी से एक और ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, ‘ एमएमके पार्टी अध्यक्ष एमएच जवाहिरुल्लाह इस अपमानजनक पोस्टर को लगाने वाले हैं जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चले थे. यूज़र ने आगे कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा है क्या यही है भारत जोड़ो और I.N.D.I.A गठबंधन के विचार हैं?