नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा के दौरान 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरा देश गुस्से से भर गया है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मामले पर क्रोध व्यक्त कर चुके हैं. दूसरी ओर मणिपुर हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है.
इसी क्रम में गुरुवार यानी आज मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है.
गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है.
संसद के मानसून सत्र से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिलों पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा कि संसद में जो बिल लाए जा रहे हैं वो जनता की भलाई के लिए हैं. गौरतलब है कि इस सत्र में कई बिलों को पेश किया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को रिझाने और साधने का प्रयास करेगी. मणिपुर हिंसा, महंगाई, अध्यादेश जैसे कई मुद्दों के बीच मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है.
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…