September 8, 2024
  • होम
  • Manipur violence : निर्वस्त्र महिलाओं के वायरल वीडियो पर स्मृति ईरानी बोली- घटना अमानवीय

Manipur violence : निर्वस्त्र महिलाओं के वायरल वीडियो पर स्मृति ईरानी बोली- घटना अमानवीय

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 20, 2023, 8:38 am IST

इंफाल: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमानवीय घटना है। साथ ही स्मृति ईरानी ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात की है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, एसपी ने भी बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद का कहना है कि संसद के मानसून सत्र में वे मामले को उठाएंगी। इसके अलावा इस मामले को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।

मणिपुर वीडियो: स्मृति ईरानी ने घटना को बताया अमानवीय, बोलीं- मुख्यमंत्री ने  जल्द न्याय का दिया आश्वासन | Udaipur Kiran

जानें क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि मणिपुर से वायरल हुआ वीडियो बेहद निंदनीय है। ये घटना अमानवीय है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की जहां उन्होंने मुझे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह का कहना है कि 4 मई 2023 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अज्ञात बदमाश 2 महिलाएओं को निर्वस्त्र करके घुमा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच शुरू हो चुकी है। जल्द से जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेंगे।

राहुल-प्रियंका ने किया ट्वीट

दरअसल इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात को लेकर भारत के विचारों पर हमला हो रहा है इंडिया चुप नहीं रहेगा। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा कि पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता मणिपुर को अराजकता की तरफ धकेल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के विचारों पर हमले किए जा रहे हैं, इंडिया चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ है। हम उन सबके साथ खड़े हैं, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसाओं की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। साथ ही प्रियंका ने कहा कि हम सभी को एक स्वर में हिंसा की कड़ी निंदा करनी चाहिए। पीएम जी, केंद्र सरकार ने मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? क्या ऐसी तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें परेशान नहीं करतीं?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन