Manipur Violence: गोलीबारी में 2 लोगों की मौत से हिंसक हुए लोग, पुलिस ने किया टियर गैस का इस्तेमाल

इंफाल: गृहमंत्री अमित शाह और सीएम एन बीरेन सिंह के दावों के बीच एक बार फिर मणिपुर से हिंसा प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर में लगातार हो रही गोलीबारी में 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद हालात और भी गंभीर हो गए है. वहां लोगों ने हिंसा […]

Advertisement
Manipur Violence: गोलीबारी में 2 लोगों की मौत से हिंसक हुए लोग, पुलिस ने किया टियर गैस का इस्तेमाल

Noreen Ahmed

  • June 30, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल: गृहमंत्री अमित शाह और सीएम एन बीरेन सिंह के दावों के बीच एक बार फिर मणिपुर से हिंसा प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर में लगातार हो रही गोलीबारी में 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद हालात और भी गंभीर हो गए है. वहां लोगों ने हिंसा प्रदर्शन शुरू कर दिया है और सुरक्षाबलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काफी मशककत करनी पड़ी. वहीं पुलिस ने इसके लिए इंफाल में कल गुरुवार (29 जून) की शाम आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर भी जमकर बवाल जारी है.

शव के साथ लोगों ने किया हिंसक प्रदर्शन

कांगपोकपी जिले में हुई फायरिंग के दौरान मारे गए एक व्यक्ति के शव को इंफाल के एक चौक पर लगाया गया और लोगों द्वारा एक पारंपरिक ताबूत में रखा गया था. अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और भीड़ ने सीएम आवास तक ताबूत के साथ एक जुलूस निकालने की धमकी दी. इस दौरान भाजपा के एक कार्यालय पर भी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि मणिपुर में कांगपोकपी जिले के हराओठेल गांव में कल गुरुवार सुबह सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 संदिग्ध प्रदर्शनकरियों की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे.

सीएम के घर तक जुलूस निकालने की कोशिश

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने ये भी कहा कि बाद में, दोनों दंगाई जिस समुदाय से आते हैं, उसके सदस्यों ने उनके शवों के साथ इंफाल में सीएम के घर तक जुलूस निकालने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों ने जब उन्हें सीएम आवास तक जाने से रोका तो जुलूस हिंसक हो गया. जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज और टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद हालात को काबू किया गया.

 

Tags

Advertisement