Manipur Violence: छुट्टी पर गए CRPF के कोबरा कमांडो की गोली मारकर हत्या

इम्फाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में कल शुक्रवार को छुट्टी पर गए CRPF के कोबरा कमांडो की हमलावरों ने उनके ही गांव में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मणिपुर में जारी हिंसा के बीच इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 204वीं कोबरा बटालियन की डेल्टा कंपनी के कांस्टेबल चोंखोलेन हाओकिप की दोपहर तकरीबन 2 से 3 बजे मौत हो गई। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने ये भी कहा कि किन परिस्थितियों में कमांडो को मारा गया, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ हमलावर पुलिस जैसी वर्दी में उसके गांव में घुसकर उसकी हत्या कर दी।

हिंसा का शिकार हुए आयकर कर्मी

दरअसल भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने कल शुक्रवार को बताया कि जातीय हिंसा में इंफाल में तैनात आयकर विभाग के सहायक कर अधिकारी लेमिनथांग हाओकिप को उनके सरकारी आवास से बाहर खींचकर मार दिया गया। इतना ही नहीं एसोसिएशन ने हाओकिप की तस्वीर के साथ एक ट्वीट कर जातीय हिंसा की कड़ी निंदा की और साथ ही आयकर अधिकारी के परिवारों के प्रति सांत्वना जाहिर की है।

36 शवों को अस्पताल लाया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सामुदायिक हिंसा में कई लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि, पुलिस ने मरने वालों की संख्या अभी नहीं बताई है। इतना ही नहीं इंफाल पश्चिम जिले के मोरगू में स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के सूत्रों ने कल रात को जानकारी देते हुए बताया कि 36 शवों को यहां लाया गया है, जिन्हें जातीय हिंसा का शिकार बनाया गया है। बता दें कि इन लाशों को इंफाल पूर्वी और पश्चिमी, चुराचांदपुर और बिशेनपुर जिलों से लाया गया है। वहीं गोली लगने से घायल कई लोगों का रिम्स और जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सेना ने हिंसाग्रस्त इलाकों से 13 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है।

 

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Tags

"manipur violenceManipurmanipur latest newsmanipur newsmanipur protestmanipur protestsmanipur violence explainedmanipur violence in hindimanipur violence latestmanipur violence latest news
विज्ञापन