Manipur Violence: मणिपुर में जमीनी हकीकत पता लगाने जाएंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक, खड़गे का फैसला

इंफाल/नई दिल्ली। हिंसा से प्रभावित मणिपुर में जमीनी हकीकत पता लगाने के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों का एक दल भेजेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तीन पर्यवेक्षकों का गठन किया है. खड़गे ने आज मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद आज यह फैसला लिया है. तीन सदस्यीय दल गठित कांग्रेस […]

Advertisement
Manipur Violence: मणिपुर में जमीनी हकीकत पता लगाने जाएंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक, खड़गे का फैसला

Vaibhav Mishra

  • May 17, 2023 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंफाल/नई दिल्ली। हिंसा से प्रभावित मणिपुर में जमीनी हकीकत पता लगाने के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों का एक दल भेजेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तीन पर्यवेक्षकों का गठन किया है. खड़गे ने आज मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद आज यह फैसला लिया है.

तीन सदस्यीय दल गठित

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है. यह दल मणिपुर में व्यापक हिंसा के कारणों का पता लगाने और इसकी सीमा का मूल्यांकन करेगा.

मुकुल वासनिक, सांसद
अजय कुमार, पूर्व सांसद
सुदीप रॉय बर्मन, विधायक

मणिपुर के नेताओं से मिले

बता दें कि इससे पहले आज सुबह मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. खड़गे ने ट्वीट कर बताया कि मणिपुर के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझे उन सभी कठिनाइयों के बारे में बताया, जिनसे मणिपुर के लोगों को इस मुश्किल समय में गुजरना पड़ रहा है. मणिपुर में जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षकों का एक दल जल्द ही वहां भेजा जाएगा.

Advertisement