Manipur Violence: सीएम बीरेन ने राहुल गांधी के दौरे पर उठाए सवाल, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए…

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि हम किसी को भी यहां आने से रोक नहीं रहे हैं. लेकिन हिंसा की शुरूआत हुए इतने दिन हो गए वह पहले क्यों नहीं यहां आए. उनके दौरे का यह सही वक्त नहीं था, ऐसा लग रहा था कि वह किसी राजनीतिक एजेंडे के साथ यहां आए थे. सीएम बीरेन ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके से यहां आए थे मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं.

मणिपुर हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश?

मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन की भूमिका होने के सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा कि हमारा राज्य म्यांमार का पड़ोसी है. पास में चीन भी है. हमारी करीब 398 किलोमीटर की सीमाएं बिना किसी सुरक्षा के है. भारतीय सुरक्षा बल की वहां मौजूदगी तो है लेकिन इतने बड़े क्षेत्र की सुरक्षा नहीं की जा सकती है. लेकिन आज जो मणिपुर में हो रहा है कि हम न तो किसी साजिश से इनकार कर सकते हैं और न दृढ़ता से किसी बात की पुष्टि कर सकते हैं.

CM पद से इस्तीफे के सवाल पर ये कहा

सीएम बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफे के सवाल पर कहा कि जनता का विश्वास हमारी सरकार के ऊपर है. जनता के समर्थन के बिना कोई नेता नहीं बन सकता है. सीएम बीरेन ने कहा कि जब मैं अपने आवास से निलका तो बड़ी संख्या में लोग मेरा समर्थन करने के लिए खड़े थे. वे रोए और मुझ पर अपना भरोसा जताया. उन्होंने मुझसे इस्तीफा नहीं देने को कहा. अगर वे आगे मुझे इस्तीफा देने के लिए कहते हैं तो मैं दे दूंगा.

Manipur Violence: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोलीं- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा सराहनीय

Tags

"manipur violencebiren singhbiren singh newsbjpImphalimphal violenceKukiManipurmanipur cmManipur CM Resign News
विज्ञापन