Manipur Violence: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोलीं- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा सराहनीय

इंफाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले करीब दो महीनों से हिंसक झड़प जारी है. इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (29 जून) को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले, साथ ही उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की. राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ए शारदा देवी ने सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर की इस स्थिति में कांग्रेस नेता राज्य के दौरे पर आए, जो सही है, मैं उनकी इस यात्रा की सराहना करती हूं.

राजनीतिकरण न करने का सुझाव

मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार पर जनता को पूरा भरोसा है. राज्य की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा. इसके साथी ही शारदा देवी ने कहा कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति पिछली सरकार के कार्यो का नतीजा है. शारदा देवी ने राजनीतिक दलों को मणिपुर की मौजूदा स्थिति का राजनीतिकरण न करने का सुझाव भी दिया.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही ये बात

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे को लेकर ट्वीट कर किया था. उन्होंने लिखा था,’ मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों और बहनों को सुनने आया हूं. सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है. मणिपुर को उपचार की जरूरत है. शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए’.

Tags

"manipur violenceA Sharda DeviA Sharda Devi NewsA Sharda Devi on N Biren SinghA Sharda Devi on Rahul GandhiBJP state presidentCM Biren governmentCM Biren Resignationmanipur violence newsN Biren Singh
विज्ञापन