इंफाल। मणिपुर हिंसा में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान सोमवार रात हुई हिंसा में घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस बीच आज जवान की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बता दें कि मणिपुर के कई जिलों में […]
इंफाल। मणिपुर हिंसा में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान सोमवार रात हुई हिंसा में घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस बीच आज जवान की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बता दें कि मणिपुर के कई जिलों में कर्फ्यू के बीच सोमवार रात फिर से हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बीएसएफ के एक और असम राइफल्स के दो सैनिक घायल हो गए थे. घायल हुए सैनिकों का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
मणिपुर में सोमवार को दोबारा भड़की हिंसा में 100 घरों में आग लगा दी गयी है. जिसमें से एक घर कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार यानी 4 जून को विधायक रंजीत के घर में घुसकर तोड़ फोड़ शुरू कर दी थी. जिसमें विधायक रंजीत और उनका परिवार बाल-बाल बच गया. उपद्रवियों ने इसके बाद कई घरों को आग लगा दी.
हिंसक भीड़ ने जिले में तैनात BSF के जवानों पर भी हमला बोल दिया. इसी के चलते सुरक्षाबल और हिंसक भीड़ के बीच गोलीबारी की भी खबर सामने आई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल कर उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.